15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों पर कम करें बस्ते का बोझ : वीसी

बोधगया: क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान (एनसीइआरटी) भुवनेश्वर व एससीइआरटी, पटना के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को एमयू के शिक्षा विभाग स्थित सभागार में नयी शिक्षा नीति पर मंत्रणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रो एम इश्तियाक ने कहा कि नयी शिक्षा नीति में सबसे पहले बच्चों पर बस्ते के बढ़ते बोझ […]

बोधगया: क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान (एनसीइआरटी) भुवनेश्वर व एससीइआरटी, पटना के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को एमयू के शिक्षा विभाग स्थित सभागार में नयी शिक्षा नीति पर मंत्रणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रो एम इश्तियाक ने कहा कि नयी शिक्षा नीति में सबसे पहले बच्चों पर बस्ते के बढ़ते बोझ को कम करने की जरूरत है.
इससे बच्चों पर अनावश्यक दबाव व भार डाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को भी बच्चों के साथ संतोषप्रद वातावरण का निर्माण करना चाहिए, ताकि बच्चे पढ़ाई-लिखाई को ज्यादा बोझ न समङों. वीसी ने शिक्षा नीति के निर्माण व क्रियान्वयन में सरकार की भूमिका का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमें निजी स्कूलों के प्रबंधन से सीख लेने की जरूरत है. हालांकि, वीसी ने यह भी कहा कि सरकारी स्कूलों के शिक्षक अपने बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाते हैं और खुद सरकारी स्कूलों में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए कार्यरत रहते हैं.
उन्होंने शिक्षा नीति को क्षेत्र व वातावरण के हिसाब से तय करने की जरूरत पर बल दिया. कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के डीन डॉ इसराइल खां ने शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार लाने पर बल दिया. साथ ही कार्यक्रम समन्वयक लक्ष्मीधर वेहरा ने प्रतिभागियों से वैचारिक अभिव्यक्ति के लिए अनुरोध किया व नयी शिक्षा नीति से संबंधित पहलुओं पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में 18 जिलों के शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षा विशेषज्ञ व स्कूलों के प्राचार्य शामिल हुए. कार्यक्रम में 11 विषयों पर चर्चा की गयी और नयी शिक्षा नीति पर काम करने पर बल दिया गया. इसमें एससीइआरटी, पटना के डायरेक्टर एसए मोइन, मुरली मनोहर सिंह आदि ने भी संबोधित किया.
इस अवसर पर एमयू के शिक्षा विभाग के प्राध्यापक डॉ धनंजय धीरज, डॉ संजीव कुमार पांडेय, डॉ बुद्ध प्रिय, डॉ जफर आलम, राम रतन पासवान, डॉ नरगीस नाज आदि भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें