22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं बदलेगा ”बजरंगी भाईजान” का नाम, याचिका खारिज

जबलपुर : अभिनेता सलमान खान अभिनीत आगामी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ का नाम हिन्दू भावनाओं पर ठेस पहुंचाने के कारण बदलने की अपील करने वाली याचिका को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने आज खारिज कर दिया. फिल्‍म में करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी मुख्‍य भूमिका में हैं. मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेन्द्र मेनन […]

जबलपुर : अभिनेता सलमान खान अभिनीत आगामी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ का नाम हिन्दू भावनाओं पर ठेस पहुंचाने के कारण बदलने की अपील करने वाली याचिका को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने आज खारिज कर दिया. फिल्‍म में करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेन्द्र मेनन की एकल पीठ ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता को फिल्म से संबंधित अपनी शिकायत फिल्मों के मामले देखने के लिये बनाये गये सेंसर बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करना चाहिये.

हिन्दू संगठन, हिन्दू सेवा परिषद् के जिला अध्यक्ष, याचिकाकर्ता अतुल जेसवानी ने अपनी याचिका में आरोप लगाया कि निर्देशक कबीर खान, निर्माता रोकलीन वेंकटेश और अभिनेता सलमान खान के मुख्य किरदार वाली फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के नाम से उनकी हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचती है क्योंकि बजरंगी उनके (हिन्दू) भगवान हनुमान का नाम है.

याचिकाकर्ता ने न्यायालय से अपील की कि इस फिल्म के पोस्टर्स, और प्रचार साधनों में बजरंगी (भगवान हनुमान) को भाईजान के साथ जोडा गया है, जो कि आपत्तिजनक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें