सुपौल: भाजयुमो की प्रमंडल स्तरीय बैठक मंगलवार को स्थानीय पब्लिक लाइब्रेरी एंड क्लब परिसर में हुई.भाजयुमो जिलाध्यक्ष गिरीश चंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक में प्रमंडल के तीनों जिले सुपौल, सहरसा व मधेपुरा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. भाजयुमो के प्रदेश मंत्री दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में भाजपा की सरकार बननी तय है.
प्रदेश मीडिया प्रभारी दुर्गेश सिंह ने कार्यकर्ताओं से सोशल नेटवर्किग के जरिये केंद्र सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों को आम जन तक पहुंचाने की अपील की. भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर ने युवा मोरचा के कार्यकर्ताओं से जी-तोड़ मेहनत कर राज्य सरकार की विफलताओं को उजागर करने का आह्वान किया.
सहरसा के भाजपा विधायक डॉ आलोक रंजन ने कहा कि युवा कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव को एक मिशन के रूप में लें ताकि पूर्ण बहुमत के साथ बिहार में एक मजबूत सरकार की स्थापना हो सके. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय शंकर चौधरी ने पार्टी की नीतियों को आम लोगों तक पहुंचाने की अपील की.वहीं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कार्तिक कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान युवा मोरचा के कार्यकर्ताओं को अहम भूमिका निभाना है.भाजपा नेता सुमन चंद ने कहा कि युवा मोरचा के कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं. बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष प्रधान, अनुरंजन झा, भाजपा महामंत्री रणधीर ठाकुर, मनोज पाठक, राजकिशोर झा, विषव भारद्वाज, शशि शेखर सम्राट, रौशन कुमार, आनंद शेखर, नीरज झा, नलिन जायसवाल, लुकमान अली, सचिन माधोगड़िया, डा विमल यादव, प्रकाश झा, संतोष सिंह, सीताराम चौधरी, मिथिलेश यादव, दीपक दुबे, महेश देव, सुजीत कुमार मिश्र, पियूष कुमार, मुकेश कुमार थे.