Advertisement
तेज हवा के साथ होगी बारिश
समस्तीपुर : उत्तर तथा मध्य बिहार में मानसून की सक्रियता बनी हुई है जिसके कारण घने बादल देखे जा सकते हैं. वही सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है, हालांकि 16 से 17 जुलाई के दौरान मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, वैशाली, मुजफ्फरपुर एवं सारण जिलों में हवा के झोंके के साथ भारी […]
समस्तीपुर : उत्तर तथा मध्य बिहार में मानसून की सक्रियता बनी हुई है जिसके कारण घने बादल देखे जा सकते हैं. वही सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है, हालांकि 16 से 17 जुलाई के दौरान मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, वैशाली, मुजफ्फरपुर एवं सारण जिलों में हवा के झोंके के साथ भारी वर्षा हो सकती है.
राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से 15 से 19 जुलाई तक का मौसम पूर्वानुमान जारी हुआ है. इस दौरान 4 से 15 किमी प्रति घंटा की गति से पछिया तथा उसके बाद पुरवा हवा चलने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 23 से 27 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 30 से 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों से कहा है कि जिन किसान के पास धान का बिचड़ा तैयार हो वे नीची तथा मध्यम जमीन में रोपनी करें.
रोपे हुए धान की फसल में खरपतवार नियंत्रण के कार्य को प्राथमिकता देने, खेत की जुताई में गोबर की खादकम्पोस्ट का अधिक से अधिक प्रयोग करने की राय दी है. उन्होंने कहा है कि यह भूमि की जलधारण क्षमता एवं पोषक तत्व की मात्र बढ़ाती है. मिट्टी जांच के बाद संतुलित मात्र में उर्वरक का प्रयोग करें, विशेष तौर पर पोटाश की मात्र बढ़ायें. ताकि फसल की सूखे से लड़ने की क्षमता बढ़ सके. वहीं मिश्रीकन्द व अरहर की बुआई करने की भी बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement