22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज दौड़ेंगे आइटीआइ के छात्र-छात्राएं

चाईबासा : कौशल विकास को बढ़ाया देने के लिए बुधवार को सुबह 7.30 बजे स्कील रन (कौशल दौड़) बालक व बालिका आइटीआइ के विद्यार्थी दौड़ेंगे. यह दौड़ कॉलेज से निकलकर प्रखंड, रूंगटा पार्क तक जायेगी. इसमें बालक व बालिका आइटीआइ के विद्यार्थी समेत शिक्षक व शिक्षिकाएं भी भाग लेंगे. इससे पूर्व चाईबासा के एक मात्र […]

चाईबासा : कौशल विकास को बढ़ाया देने के लिए बुधवार को सुबह 7.30 बजे स्कील रन (कौशल दौड़) बालक व बालिका आइटीआइ के विद्यार्थी दौड़ेंगे. यह दौड़ कॉलेज से निकलकर प्रखंड, रूंगटा पार्क तक जायेगी. इसमें बालक व बालिका आइटीआइ के विद्यार्थी समेत शिक्षक व शिक्षिकाएं भी भाग लेंगे.
इससे पूर्व चाईबासा के एक मात्र महिला आइटीआइ कॉलेज में मंगलवार को स्वच्छता अभियान चला कॉलेज परिसर व बाहर साफ-सफाई की गयी. अभियान में शिक्षिका कविता कुमारी महतो, लिपिक साधु चरण बानरा, पूजा उरांव, चांदमुनी गागराई, राधा उरांव, समिता बोदरा, लक्ष्मी मुंदुया, सरस्वती देवगम, मनीबा तीयु, गीता बिरूवा, लकखी टोपो, बिन्दु बारहा, प्रीति बारहा, गंगोत्री कुजूर, निशा तिर्की, विमला लियांगी समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें