20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहला स्मार्ट जिला बनेगा बर्दवान

पानागढ़ : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को बर्दवान में सौंवी प्रशासनिक बैठक करेंगी. लगभग सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सीएम इस दौरे पर एक खास परिसेवा चालू करेंगी. इसे लेकर जिला प्रशासन अधिकारियों में उत्सुकता है. यह लाजिमी भी है, क्योंकि बर्दवान अब स्मार्ट बर्दवान होने जा रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी […]

पानागढ़ : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को बर्दवान में सौंवी प्रशासनिक बैठक करेंगी. लगभग सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सीएम इस दौरे पर एक खास परिसेवा चालू करेंगी. इसे लेकर जिला प्रशासन अधिकारियों में उत्सुकता है.
यह लाजिमी भी है, क्योंकि बर्दवान अब स्मार्ट बर्दवान होने जा रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यहां बर्दवान स्मार्ट नाम से मोबाइल एप्प शुरू करने जा रही है. जिला शासक डॉ सौमित्र मोहन के अदम्य प्रयास से यह संभव हो पाया है.
जिला शासक श्री सौमित्र ने कहा कि 15 को मुख्यमंत्री बर्दवान संस्कृति लोकमंच पर सौंवी प्रशासनिक बैठक करेंगी. यह दोपहर दो बजे शुरू होगी. इस दौरान 500 प्रशासनिक प्रतिनिधियों के अलावा 200-250 मीडिया कर्मी भी उपस्थित रहेंगे. इसके बाद पुलिस लाइन में आयोजित जनसभा में 47 परियोजनाओं का उद्घाटन होगा. 53 नयी परियोजनाओं का शिलान्यास होगा.
प्राकृतिक आपदा में मरने वाले 25 लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा सर्पदंश से मरने वाले 88 लोगों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी. जिला प्रशासन के उत्कृष्ट कार्य संबंधी आइएसओ सर्टिफिकेट जिला शासक मुख्यमंत्री को सौपेंगे.
जेनेवा की संस्था ने समस्त कार्यो की जांच करने के बाद उक्त प्रमाण पत्र दिया है. बर्दवान जिला शासक कार्यालय आइएसओ सर्टिफाइड हो गया है. जिले के समस्त काम अब कंप्यूटराइज्ड हो जायेंगे. बर्दवान अब इ कलेक्टरेट जिला बन जायेगा. इससे प्राय: तीन टन कागज की फाइलें हटा दी गयी हैं. स्मार्ट बर्दवान मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से जिले के समस्त विषयों की जानकारी आसानी से मिल जायेगी. एप्प में मुख्यरूप से तीन विषयों निवारण, अधिकार और सेवा को शामिल किया गया है.
इसके माध्यम से कृषक से लेकर छात्र सभी अपने क्षेत्र की जानकारी प्राप्त कर पायेंगे. एमरजेंसी सर्विस के तहत पुलिस, फायर, सिविल सर्विस, विद्युत, कुकिंग गैस, स्वास्थ्य, लापता, पेंशन, आधार कार्ड, इ गवर्नेस के तहत जिले के समस्त सरकारी विभागों के ठिकाने, फोन नंबर की जानकारी आसानी से उपलब्ध होगी. विभिन्न सरकारी फार्म भी उपलब्ध होंगे.
जिला शासक ने बताया कि विभिन्न विषयों को लेकर शिकायत आदि भी इसके माध्यम से किये जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि समय- समय पर परिसेवा को अपडेट किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें