15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोटो :: अशोक लीलैंड मना रहा एक लाख ‘दोस्त’ बिक्री उत्सव

विज्ञापन की खबर फोटो दीपक में 29 नंबरसंवाददाता, मुजफ्फरपुरअशोक लीलैंड लिमिटेड हिंदूजा ग्रुप की अग्रणी कंपनी है. इसके ‘दोस्त’ (वाहन मॉडल) की बिक्री एक लाख के पार होने पर उत्सव मनाया जा रहा है. ‘दोस्त’ अशोक लीलैंड व निशान के संयुक्त उपक्रम का पहला प्रोडक्ट है. इस मुकाम पर पहुंचने में करीब चार वर्ष से […]

विज्ञापन की खबर फोटो दीपक में 29 नंबरसंवाददाता, मुजफ्फरपुरअशोक लीलैंड लिमिटेड हिंदूजा ग्रुप की अग्रणी कंपनी है. इसके ‘दोस्त’ (वाहन मॉडल) की बिक्री एक लाख के पार होने पर उत्सव मनाया जा रहा है. ‘दोस्त’ अशोक लीलैंड व निशान के संयुक्त उपक्रम का पहला प्रोडक्ट है. इस मुकाम पर पहुंचने में करीब चार वर्ष से कम का समय लगा. यह अपने सेगमेंट में सबसे अधिक तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड है. साथ ही अशोक लीलैंड की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी का ध्वजारोहक है. यह बातें अशोक लिलैंड के एमडी विनोद केसरी ने कही. मंगलवार को कलमबाग रोड स्थित अशोक लीलैंड के अधिकृत डीलर तिरहुत ऑटोमोबाइल्स में दोस्त बिक्री उत्सव के दौरान कही. उन्होंने कहा कि आज 11 देशों में एक लाख से अधिक ‘दोस्त’ सड़कों पर दौड़ रहे हैं. प्रति छह मिनट में एक दोस्त की बिक्री होती है. मौके पर लाइट कॉमर्शियल व्हीकल्स व डिफेंस के प्रेसिडेंट नितिन सेठ ने कहा कि यह ‘दोस्त’ अपने अधिक लोड क्षमता, बेहतर फ्यूल माइलेज, आराम, सुरक्षा के वायदे को पूरा किया. देशभर में फैले 350 आउटलेट पर इसे देखा जा सकात है. इसमें गाड़ी की वारंट का कवरेज तीन साल या 1.5 लाख किमी तक है. इस मौके पर राष्ट्रीय स्तर पर फ्री सर्विस कैंप, रेफरल प्रोग्राम व रोमांचित करने वाले प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. मौके पर दोस्त के हाइ साइड डेक वेरियंट लांच किया गया. जिसमें ग्राहकों को अधिक लोन राशि उपलब्ध है. एक ग्राहक ने इसकी खरीदारी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें