हाइस्कूल में परीक्षा के वक्त प्राचार्य समेत छह शिक्षक गायब* बच्चे स्कूल के बाहर खेलने में मगनमसौढ़ी . मसौढ़ी बीडीओ कृष्ण मुरारी के नेतृत्व में मंगलवार को प्रखंड के कई सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान कई अनियमितता सामने आयीं. अनौली हाइस्कूल में शिक्षकों की लापरवाही का आलम यह था कि परीक्षा के वक्त छात्र-छात्राएं जहां स्कूल के बाहर खेल रहे थे. वहीं ,प्राचार्य समेत छह शिक्षक बिना सूचना के गायब थे. प्राचार्य के गायब रहने से छात्रवृत्ति, पोशाक व साइकिल योजना की जांच नहीं हो सकी. इस पर बीडीओ ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए प्राचार्य से दो दिनों में स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही उन्होंने विभागीय कार्रवाई के लिए एसडीओ को पत्र भी लिखा है. इधर, बीडीओ ने देविरया हाइस्कूल के साथ तीन आंगनबाड़ी केंद्रों की भी जांच की. जहां अनौली केंद्र संख्या-36 और जाहिदपुर केंद्र सख्या-32 पूरी तरह बंद पाया गया. सेरवानीचक केंद्र सख्या-34 पर सेविका-सहायिका मौजूद तो थीं ,पर केंद्र पर एक भी बच्चा नहीं मिला. बीडीओ ने तीनो केंद्रों के सेविका और सहायिका पर विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा एसडीओ से की है.
मसौढ़ी की खबर सं / पेज 6
हाइस्कूल में परीक्षा के वक्त प्राचार्य समेत छह शिक्षक गायब* बच्चे स्कूल के बाहर खेलने में मगनमसौढ़ी . मसौढ़ी बीडीओ कृष्ण मुरारी के नेतृत्व में मंगलवार को प्रखंड के कई सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान कई अनियमितता सामने आयीं. अनौली हाइस्कूल में शिक्षकों की लापरवाही का आलम यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement