फोटो – मधेपुरा 12,13कैप्शन – जाम करते बच्चे, बीडीओ के समक्ष उपस्थित छात्र एवं अभिभावक बीडीओ ने अभिभावक को झूठा आश्वासन देकर ठगासमाचार लिखे जाने तक जाम जारीप्रतिनिधि, पुरैनीमुख्यालय के पुरैनी पंचायत अंतर्गत नव सृजित प्राथमिक विद्यालय, कोला टोला में एमडीएम में पिल्लू मिलने पर बच्चों ने खाने का विरोध किया और इसकी शिकायत प्रधानाध्यापक राज कुमारी से की. प्रधानाध्यापिका ने सभी भोजन को फेकवा दिया. वहीं बच्चों ने अपने अभिभावक से उक्त बात की शिकायत की. अभिभावक व छात्र प्रखंड कार्यालय पहुंच कर एमडीएम में पिल्लू मिलने की शिकायत की. बीडीओ रानी कुमारी ने अभिभावकों से कहा कि आप लोग विद्यालय पहुंचे. अगर ऐसा होगा तो विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. अभिभावकों वहां से विद्यालय चले आये, लेकिन दो तीन घंटे बीत जाने के बावजूद बीडीओ विद्यालय नहीं आये. इस पर अभिभावक उग्र हो गये और चौसा-पुरैनी मार्ग को जाम कर दिया. छात्र व अभिभावक ने कहा कि बीडीओ के द्वारा हमलोगों को ठगा गया है. वहीं जाम में दर्जनों भाजपा नेता भी शामिल थे. नेताओं का कहना था कि प्रधानाध्यापक की लापरवाही के कारण एमडीएम में पिल्लू मिला. समाचार प्रेषण तक जाम जारी था.
एमडीएम में पिल्लू मिलने से ग्रामीण ने किया सड़क जाम
फोटो – मधेपुरा 12,13कैप्शन – जाम करते बच्चे, बीडीओ के समक्ष उपस्थित छात्र एवं अभिभावक बीडीओ ने अभिभावक को झूठा आश्वासन देकर ठगासमाचार लिखे जाने तक जाम जारीप्रतिनिधि, पुरैनीमुख्यालय के पुरैनी पंचायत अंतर्गत नव सृजित प्राथमिक विद्यालय, कोला टोला में एमडीएम में पिल्लू मिलने पर बच्चों ने खाने का विरोध किया और इसकी शिकायत प्रधानाध्यापक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement