जिंबाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के आखिरी मैच में आज का दिन केदार जाधव और मनीष पांडे के नाम रहा. पांडे ने जहां 71 रनों की पारी खेली और डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गये् वहीं केदार जाधव ने आज शतकिय पारी खेली और अंत तक आउट नहीं हुए.
केदार जाधव ने आज 87 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली. जिसमें उनके 12 चौके और एक छक्का शामिल है. इस शतकिय पारी के साथ ही जाधव ने वनडे में रिकार्ड भी बनाया है. उन्होंने टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवराज सिंह का रिकार्ड तोड़ दिया.
दरअसल केदार को आज छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. केदार जिस समय मैदान पर आये उस समय टीम की हालत काफी खराब हो चुकी थी. टीम का स्कोर चार विकेट पर 82 रन था. पांडे के साथ मिलकर जाधव ने संभलकर खेलते हुए अपना शतक जमाया. इसके साथ जाधव ने छठे स्थान पर शतक जमाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं. उन्होंने युवराज सिंह के छठे नंबर पर 98 रन को पीछे छोड़ते हुए रिकार्ड अपने नाम किया.
जाधव के अलावा छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वालों में टॉप पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव (175) हैं. उनके बाद दूसरे स्थान पर अजय जडेजा (119), तीसरे स्थान पर सुरेश रैना 106 रनों के साथ हैं. इसके बाद आज जाधव ने 105 रनों की पारी के साथ चौथे स्थान पर कब्जा जमा लिया है.