11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 28 अंक गिरा

एजेंसियां, मुंबईस्थानीय बाजारों में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक संेसेक्स 28 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. खुदरा मुद्रास्फीति बढ़ने से रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद कमजोर होने से ब्याज दर की दृष्टि से संवेदनशील शेयरों में बिकवाली से बाजार में गिरावट आयी. खुदरा मुद्रास्फीति […]

एजेंसियां, मुंबईस्थानीय बाजारों में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक संेसेक्स 28 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. खुदरा मुद्रास्फीति बढ़ने से रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद कमजोर होने से ब्याज दर की दृष्टि से संवेदनशील शेयरों में बिकवाली से बाजार में गिरावट आयी. खुदरा मुद्रास्फीति जून में बढ़ कर 5.4 प्रतिशत पहुंच गयी, जो आठ महीने का उच्चतम स्तर है. जून में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति शून्य से नीचे 2.4 प्रतिशत पर आ गयी. यह लगातार आठवां महीना है, जब मुद्रास्फीति शून्य से नीचे बना हुआ है.यूनान मामले में समझौते के बाद वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के साथ शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स मजबूती के साथ 27,986.92 अंक पर खुला और लिवाली बढ़ने से 28,000 अंक को पार करता हुआ एक समय 28,018.59 अंक तक पहुंच गया. हालांकि, बाद में मुनाफावसूली शुरू होने और यूरोपीय बाजार में कमजोर शुरुआत की खबरों पर बिकवाली का दबाव बढ़ने से सेंसेक्स 27,853.96 अंक तक चला गया था. बाद में यह सोमवार की तुलना में 28.29 अंक या 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,932.90 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी भी 5.55 अंक या 0.07 प्रतिशत गिर कर 8,454.10 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स पिछले दो सत्रों में 387.53 अंक मजबूत हुआ था. ईरान के दुनिया के छह प्रमुख देशों के साथ समझौते पर पहुंचने के बाद तेल शेयरों में तेजी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें