नयी दिल्ली : भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने स्वीकार किया कि महेंद्र सिंह धौनी के बिना आईपीएल की कल्पना मुश्किल होगी. धौनी के बिना आईपीएल के बारे में पूछने पर गावस्कर ने कहा , यह काफी कठिन होगा. वैसे धौनी सिर्फ 34 साल का है और अभी उसके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने में समय है. किसी भी सूरत में धौनी के बिना आईपीएल की कल्पना मुश्किल है.
Advertisement
महेंद्र सिंह धौनी बिना आईपीएल की कल्पना मुश्किल : गावस्कर
नयी दिल्ली : भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने स्वीकार किया कि महेंद्र सिंह धौनी के बिना आईपीएल की कल्पना मुश्किल होगी. धौनी के बिना आईपीएल के बारे में पूछने पर गावस्कर ने कहा , यह काफी कठिन होगा. वैसे धौनी सिर्फ 34 साल का है और अभी उसके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने […]
उन्होंने यह भी कहा कि सीएसके और राजस्थान रायल्स के खिलाडियों की मनोदशा बहुत खराब होगी लेकिन इस फैसले को हल्के में नहीं लिया जा सकता क्योंकि इसमें भारत के तीन पूर्व मुख्य न्यायाधीश जुडे हैं.
उन्होंने कहा , मैं जानता हूं कि चेन्नई और राजस्थान के खिलाडियों की मनोदशा इस समय बहुत खराब होगी जिन्हें दूसरों के गुनाहों की सजा मिली है. लेकिन तीन पूर्व मुख्य न्यायाधीशों ने फैसला सुनाया है लिहाजा इसकी विश्वसनीयता पर सवाल नहीं किया जा सकता. गावस्कर ने कहा कि चूंकि अगले आईपीएल में अभी आठ महीने का समय है लिहाजा बीसीसीआई के लिये दो नयी टीमें तलाशना कठिन नहीं होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement