24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान के साथ हमारे कूटनीति रिश्ते उफा संयुक्त बयान के आधार पर ही आगे बढेंगे : भारत सरकार के सूत्र

नयी दिल्ली : भारत उफा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच हुई वार्ता के बाद जारी संयुक्त बयान को मानेगा. भारत और पाकिस्तान के बीच आने वाले समय में बातचीत को लेकर मोदी और शरीफ ने जो तय किया है, सरताज अजीज की टिप्पणियों से उस पर कोई असर […]

नयी दिल्ली : भारत उफा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच हुई वार्ता के बाद जारी संयुक्त बयान को मानेगा. भारत और पाकिस्तान के बीच आने वाले समय में बातचीत को लेकर मोदी और शरीफ ने जो तय किया है, सरताज अजीज की टिप्पणियों से उस पर कोई असर नहीं होगा. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश मामलों के सलाहकार अजीज की कल की गयी टिप्पणियों को तवज्जो नहीं देते हुए सूत्रों ने कहा कि अजीज ने ऐसी कोई बात नहीं कही है, जिससे उफा में पिछले सप्ताह मोदी और शरीफ के बीच वार्ता के दौरान तय प्रस्तावों पर कोई असर पडता हो.
उफा में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन से इतर मोदी और शरीफ के बीच बातचीत हुई थी. सूत्रों ने कहा कि स्पष्ट रूप से अजीज ने जो कुछ कहा है, वह पाकिस्तान की जनता को संबोधित था. उन्होंने कहा कि भारत मोदी और शरीफ के बीच बातचीत के दौरान हुए फैसलों के कार्यान्वयन की उम्मीद रखता है. संयुक्त बयान को मोदी और शरीफ के बीच वार्ता का सुविचारित, ईमानदार, सटीक और वास्तविकता का वाजिब सार बताते हुए सूत्रों ने कहा कि भारत के लिए ये बात महत्वपूर्ण है कि पाकिस्तान क्या कहता है, ना कि यह कि वह अपनी जनता से क्या कहता है. सूत्रों ने कहा कि दोनों देशों के विदेश सचिवों द्वारा संयुक्त संवाददाता सम्मेलन करने का विचार मोदी का था. इसके बाद दोनों पक्षों ने बयान का मसौदा तैयार किया.
मोदी और शरीफ के बीच बातचीत के तीन दिन बाद अजीज ने कल इस्लामाबाद में बयान जारी किया, जिसमें भारत से मुंबई हमले से जुडे मामले में और साक्ष्य और सूचना मांगी गयी है. अजीज ने कहा कि एजेंडे में कश्मीर के बिना कोई बातचीत नहीं हो सकती. सूत्रों ने कहा कि जो प्रक्रिया अभी शुरू होनी है, उसके संभावित नतीजों का पूर्व आकलन नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मोदी ने जकी उर रहमान लखवी और मुंबई हमले से जुडे मुकदमे की बात शरीफ के समक्ष उठायी थी. सूत्रों ने कहा कि भारत दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों और सैन्य अभियान महानिदेशकों के बीच वार्ता की उम्मीद कर रहा है.
यह पूछने पर कि क्या मोदी और शरीफ के बीच हुई बैठक में कश्मीर पर चर्चा हुई, सूत्रों ने संकेत दिया कि परस्पर हित के सभी मुद्दों पर बातचीत हुई है. इस सवाल पर कि क्या बैठक में भारत की उम्मीदें पूरी हुईं, सूत्रों ने कहा कि दोनों ही पक्ष सकारात्मक इरादे से आये थे और बैठक अत्यंत सद्भावपूर्ण माहौल में हुई. संयुक्त बयान में कहा गया कि दोनों पक्ष मुंबई आतंकी हमले के मुकदमे की कार्यवाही तेज करने के तौर तरीके खोजेंगे जबकि अजीज ने कल संकेत दिया कि इसमें कुछ समय लगेगा. लखवी की आवाज के नमूने भारत को संभवत: उपलब्ध नहीं कराने की पाकिस्तान की टिप्पणी पर सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की वार्ता में यह मुद्दा उठ सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें