17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुख्यात चांद मिया को महाराष्ट्र पुलिस ने लिया रिमांड पर

पटना: आरा सिविल कोर्ट ब्लास्ट मामले में आरोपी चांद मियां को महाराष्ट्र पुलिस ने मंगलवार को रिमांड पर लिया है. महाराष्ट्र में सुपारी किलिंग के एक मामले में कुख्यात चांद मियां से पूछताछ करने को लेकर उन्हें रिमांड पर लिया है. महाराष्ट्र पुलिस ने चांद मिया से पूछताछ के दौरान बड़े खुलासे का दावा किया […]

पटना: आरा सिविल कोर्ट ब्लास्ट मामले में आरोपी चांद मियां को महाराष्ट्र पुलिस ने मंगलवार को रिमांड पर लिया है. महाराष्ट्र में सुपारी किलिंग के एक मामले में कुख्यात चांद मियां से पूछताछ करने को लेकर उन्हें रिमांड पर लिया है. महाराष्ट्र पुलिस ने चांद मिया से पूछताछ के दौरान बड़े खुलासे का दावा किया है.

आरा कोर्ट ब्लास्ट मामले में आरोपी चांद मिया को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. महाराष्ट्र में कुछ संगीन मामलों में चांद मियां का नाम सामने आने के बाद आज महाराष्ट्र पुलिस की एक टीम चांद मियां को रिमांड पर लेने पहुंची. पुलिस टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि चांद मियां से पूछताछ में महाराष्ट्र में हुई कई बड़ी वारदातों से पर्दा उठ सकता है.

उल्लेखनीय है कि आरा सिविल कोर्ट बम ब्लास्ट मामले में षड़यंत्र के आरोप में तरारी के जदयू विधायक सुनील पांडेय को भी बीते दिनों भोजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद विधायक को बाद में 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने इसी कांड में फरार मास्टरमाइंड लंबू शर्मा को गिरफ्तार किया था. लंबू शर्मा ने आरा कोर्ट से भगाने में मदद को लेकर तरारी के जदयू विधायक सुनील पांडेय का नाम लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें