कराची : सलमान की आगामी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ भारत-पाकिस्तान पर केंद्रित ऐसी पहली फिल्म बन गई है जो ईद के मौके पर पाकिस्तान में दिखाई जायेगी. पाकिस्तान के सेंट्रल सेंसर बोर्ड ने निर्देशक कबीर खान की फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज होने की अनुमति दे दी है.
Advertisement
सलमान की ”बजरंगी भाईजान” ईद के मौके पर पाकिस्तान में भी होगी रिलीज
कराची : सलमान की आगामी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ भारत-पाकिस्तान पर केंद्रित ऐसी पहली फिल्म बन गई है जो ईद के मौके पर पाकिस्तान में दिखाई जायेगी. पाकिस्तान के सेंट्रल सेंसर बोर्ड ने निर्देशक कबीर खान की फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज होने की अनुमति दे दी है. फिल्म में एक भारतीय को एक मूक पाकिस्तानी […]
फिल्म में एक भारतीय को एक मूक पाकिस्तानी बालिका को उसके पाकिस्तान स्थित घर वापस पहुंचाने के लिए जद्दोजहद करते दिखाया गया है. भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर केंद्रित सलमान खान की ‘एक था टाइगर’, सैफ अली खान की ‘एजेन्ट विनोद’ और ‘हैदर’, ‘बेबी’, ‘तेरे बिन लादेन’ का नाम ऐसी फिल्मों की सूची में शुमार है जो पाकिस्तान में रिलीज नहीं हो पाई थी.
फिल्म सेंट्रल बोर्ड के अध्यक्ष मोबाशीर हसन ने कहा,’ सीबीएफसी ने ‘बजरंगी भाईजान’ के कुछ दृश्य हटाने के बाद उसे पाकिस्तान में ईद के मौके पर रिलीज होने की अनुमति दे दी है.’ उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेन्सी, फिल्म समीक्षक और नागरीक समाज से संबंधित सदस्यों के साथ हमारे पैनल ने विचार विमर्श किया जिसमें हमे इन दृश्यों को हटाने के सुझाव मिले.
हसन ने बताया कि सीबीएफसी एक नियामक संस्था है जिसे रिलीज की तारीख निश्चित करने का अधिकार नहीं है पर फिर भी उसने ‘बजरंगी भाईजान’ को ईद पर रिलीज होने की अनुमति दे दी है.
एवररेडी पिक्चर्स के मुख्य कार्यकारी ने बताया उन खबरों का खारिज कर दिया जिसमें यह कहा जा रहा था कि लाहौर सेंसर बोर्ड ने अभी पंजाब में फिल्म दिखाने को हरी झंडी नहीं दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement