करपी (अरवल). प्रखंड क्षेत्र के कोचहसा एवं परिचारी पंचायत में एक भी उच्च विद्यालय नहीं रहने से बच्चों क ो पढ़ाई के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ती है. इन दोनों पंचायतों के दर्जनों ऐसे गांव हैं, जहां के छात्र-छात्राओं को उच्च विद्यालय में पढ़ने जाने के लिए चार से आठ किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. इस इलाके के कंसारा, कोचहसा, भुआपुर, चिरारी बिगहा, चकिया अंगारी, शांतिपुरम, परियारी, मजिदपुर, कनैया समेत कई ऐसे गांव हैं, जहां के छात्र-छात्राओं को कई किलोमीटर की दूरी तय कर करपी, मिर्जापुर या फिर पटना जिले के बदौली जाना पड़ता है. इससे लड़के तो किसी तरह अपनी पढ़ाई जारी रखते हैं, परंतु कई तरह के परेशानियों की वजह से लड़कियां पढ़ाई से वंचित रह जाती हैं.जलजमाव से बच्चों की पढ़ाई बाधितकलेर. लगातार हो रही बारिश से कोमल भूपत ग्राम स्थित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की पढ़ाई बाधित है. इस्लामपुर कोमल के पूर्व मुखिया अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय का प्रांगण काफी नीचा है, जिससे जलजमाव हो गया है. विद्यालय में छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते हैं, जो जिन्हें जलजमाव से होकर गुजरना पड़ता है. भूतपूर्व मुखिया अजय कुमार ने बताया कि विद्यालय के अलावा ग्राम में भी पानी जमा हो गया है, जिससे घर से निकलना काफी मुश्किल हो गया है. उन्होंने बताया कि जलजमाव के कारण करीब एक हजार बीघे जमीन में डूबे हुए हैं.
हाइस्कूल के अभाव में पढ़ाई से वंचित हो रहीं लड़कियां
करपी (अरवल). प्रखंड क्षेत्र के कोचहसा एवं परिचारी पंचायत में एक भी उच्च विद्यालय नहीं रहने से बच्चों क ो पढ़ाई के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ती है. इन दोनों पंचायतों के दर्जनों ऐसे गांव हैं, जहां के छात्र-छात्राओं को उच्च विद्यालय में पढ़ने जाने के लिए चार से आठ किलोमीटर की दूरी तय करनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement