14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन टाइम पासवर्ड (OTP) से अब आसान होगा रिटर्न दाखिल करना

नयी दिल्ली : आयकर विभाग ने आज करदाताओं के लिए एक महत्वाकांक्षी एक बार के पासवर्ड (ओटीपी) पर आधारित ई-फाइलिंग के सत्यापन प्रणाली शुरू की है. इस सुविधा के शुरू होने के बाद अब करदाताओं को आयकर विभाग के बेंगलुरु कार्यालय में पावती दस्तावेज भेजने की जरुरत नहीं होगी. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा […]

नयी दिल्ली : आयकर विभाग ने आज करदाताओं के लिए एक महत्वाकांक्षी एक बार के पासवर्ड (ओटीपी) पर आधारित ई-फाइलिंग के सत्यापन प्रणाली शुरू की है. इस सुविधा के शुरू होने के बाद अब करदाताओं को आयकर विभाग के बेंगलुरु कार्यालय में पावती दस्तावेज भेजने की जरुरत नहीं होगी.

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा इस बारे में अधिसूचित नियमों के अनुसार ऐसा कोई भी आयकरदाता जिसकी सालाना आय पांच लाख रुपये या कम है और उसका रिफंड दावा नहीं है, वह ई-फाइलिंग और उसके सत्यापन के लिए विभाग के पास पंजीकृत अपने मोबाइल फोन नंबर और ई-मेल से सीधे इलेक्ट्रानिक सत्यापन कोड (इवीसी) बना सकता है.

हालांकि, यह सरल विकल्प कुछ शर्तों के साथ है, जिसे आयकर अधिकारी तैयार करेंगे. इसमें आयकरदाताओं की मामला दर मामला आधार पर जोखिम मानदंड व प्रोफाइल के हिसाब से बनाया जाएगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यदि पांच लाख रुपये से कम आय वाले पैन नंबर के खिलाफ विभाग का कुछ प्रतिकूल निष्कर्ष है, तो उसे अपने ई-मेल या मोबाइल नंबर से सीधे सत्यापन की अनुमति नहीं होगी.

इस तरह के मामलों को अन्य स्थापित प्रक्रियाओं मसलन आधार डेटाबेस, इंटरनेट बैंकिंग या एटीएम आदि के रास्ते सत्यापन कराना होगा. इन नये उपायों से पावती दस्तावेज यानी आइटीआर-वी को आयकर विभाग के बेंगलुरु के केंद्रीय प्रोसेसिंग केंद्र (सीपीसी) के पास भेजने की जरुरत पूरी तरह समाप्त हो जाएगी.

वन टाइम पासवर्ड के माध्‍यम से ई फाइलिंग का क्‍या होगा फायदा

# स्‍पीड पोस्‍ट के लिए पोस्‍ट ऑफिस के चक्‍कर काटने से छुटकारा मिलेगा और समय की बचत होगी.

# हस्‍ताक्षर और बार कोड का स्‍पष्‍ट रूप से दिखना जरुरी नहीं. इन कारणों से रिटर्न का आवेदन खारिज नहीं होगा.

# महज एक माह के अंदर प्रक्रिया पूरी हो जायेगी और रिटर्न दाखिल करने वालों को लंबा इंतजार नहीं करना होगा.

# डाक से भेजे जाने वाले आवेदनों में देरी हो जाने के बाद खरिज होने का खतरा ज्‍यादा रहता है, साथ ही इस प्रक्रिया में इतना समय लग जाता है कि दुबार आवेदन करना मुश्किल हो जाता है. इससे छुटकारा मिलेगा.

# पूरा ई फाइलिंग प्रक्रिया एक ही दिन में पूरा होगा और काफी कम समय में रिटर्न बैंक खाते में होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें