17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 फुट ऊंचे रथ पर निकलेगी जगन्नाथ की रथ यात्रा

फोटो – इस्कॉन ने18 जुलाई को किया यात्रा का आयोजन संवाददाता,पटनापुरी रथ यात्रा के तर्ज पर राजधानी में 18 जुलाई को इस्कॉन मंदिर पटना से भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकलेगी. रथ यात्रा का मुख्य आकर्षण चालीस फुट ऊंचा हाइड्रोलिक सिस्टम से बना रथ है. इसे बिजली के तार से बचाने के लिए 16 […]

फोटो – इस्कॉन ने18 जुलाई को किया यात्रा का आयोजन संवाददाता,पटनापुरी रथ यात्रा के तर्ज पर राजधानी में 18 जुलाई को इस्कॉन मंदिर पटना से भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकलेगी. रथ यात्रा का मुख्य आकर्षण चालीस फुट ऊंचा हाइड्रोलिक सिस्टम से बना रथ है. इसे बिजली के तार से बचाने के लिए 16 फुट तक नीचे किया जा सकेगा. इस बार अलग-अलग समितियों की ओर से निकाली जा रही रथ यात्रा का मिलाप एक साथ इस्कॉन मंदिर के पास होगा. इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास ने बताया कि रथ यात्रा का आयोजन पिछले पंद्रह साल से हो रहा है. सुरक्षा को देखते हुए इस बार प्राइवेट सिक्यूरिटी व पुलिस प्रशासन से सुरक्षा मांगी गयी है. यात्रा में करीब दस हजार लोग शामिल होंगे.मंदिर के प्रवक्ता नंद गोपाल दास ने बताया कि रथ को विशेष तौर पर सजाया-संवारा जा रहा है. इस पर मनोहारी चित्रकला उकेरी जा रही है. इस्कॉन मंदिर में वंृदावन के कलाकार रास पेश करेंगे. रथ पर भगवान जगन्नाथ के साथ बलदेव व सुभद्रा विराजमान रहेंगे. समारोह में लंदन से विष्णु स्वामी जी महाराज और रूस से राम लक्ष्मण दास विशेष तौर से आ रहे हैं. भगवान जगन्नाथ के स्वागत के लिए राजधानी में विभिन्न जगहों पर रंगोली एवं तोरणद्वार बनाये जायेंगे. रथ व श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है.रथ यात्रा के मार्ग . यात्रा शनिवार (18 जुलाई) की दोपहर 2.30 बजे इस्कॉन मंदिर से शुरू होगी. जो तारामंडल,आयकर गोलंबर, डाक बंगला चौराहा, गांधी मैदान, एसपी वर्मा रोड, फ्रेजर रोड, महावीर मंदिर,डाकबंगला चौराहा,तारामंडल एवं पुन: 7 बजे इस्कॉन मंदिर लौटेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें