25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़े मुकाबले में विधान परिषद के चुनाव मे एनडीए प्रत्याशी रजनीश कुमार विजयी

तसवीर- विजयी प्रत्याशी रजनीश कुमारतसवीर-11बेगूसराय (नगर). बेगूसराय-खगडि़या निकाय चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी रजनीश कुमार गंठबंधन के प्रत्याशी डॉ संजीव कुमार से कड़े मुकाबले में 66 मतों से विजयी घोषित किये गये. शुक्रवार की देर शाम प्रत्याशी की जीत की घोषणा समाहरणालय स्थित मतगणना केंद्र कारगिल भवन से की गयी. बताया जाता है कि एनडीए […]

तसवीर- विजयी प्रत्याशी रजनीश कुमारतसवीर-11बेगूसराय (नगर). बेगूसराय-खगडि़या निकाय चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी रजनीश कुमार गंठबंधन के प्रत्याशी डॉ संजीव कुमार से कड़े मुकाबले में 66 मतों से विजयी घोषित किये गये. शुक्रवार की देर शाम प्रत्याशी की जीत की घोषणा समाहरणालय स्थित मतगणना केंद्र कारगिल भवन से की गयी. बताया जाता है कि एनडीए प्रत्याशी रजनीश कुमार को कुल 2494 मत मिले. वहीं गंठबंधन के प्रत्याशी डॉ संजीव कुमार को 2428 मत मिला. ज्ञात हो कि बेगूसराय-खगडि़या निकाय चुनाव के परिणाम को लेकर पूरे दिन जिच की स्थिति बनी रही. प्रथम वरीयता में किसी भी प्रत्याशी को मैजिक अंक नहीं मिलने के चलते द्वितीय वरीयता की गिनती की गयी, जिसमें एनडीए के प्रत्याशी की बढ़त जारी रही. इस तरह से एनडीए के प्रत्याशी को विजयी घोषित किया गया. जीत के बाद समाहरणालय के बाहर उत्साहित एनडीए के कार्यकर्ताओं ने विजयी प्रत्याशी का जोरदार स्वागत करते हुए खुशी का इजहार किया. बेगूसराय-खगडि़या निकाय चुनाव की मतगणना पर पूरे बिहार की नजर टिकी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें