19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय जनसंख्या दिवस मनाया गया

जीरादेई (सीवान). प्रखंड क्षेत्र के जय प्रकाश उच्च विद्यालय, विजयीपुर के परिसर में नेहरू युवा केंद्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय जनसंख्या दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एनवाइके के लेखापाल ईश्वर देव यादव, प्रधानाध्यापक उपेंद्र दत्त मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंचशील के सचिव कृष्ण कुमार […]

जीरादेई (सीवान). प्रखंड क्षेत्र के जय प्रकाश उच्च विद्यालय, विजयीपुर के परिसर में नेहरू युवा केंद्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय जनसंख्या दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एनवाइके के लेखापाल ईश्वर देव यादव, प्रधानाध्यापक उपेंद्र दत्त मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंचशील के सचिव कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि बढ़ती जन संख्या अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए खतरा है. धर्म और राजनीति जनसंख्या नियंत्रण में बाधक है. जागरूकता और रचनात्मक कार्य द्वारा हीं जन संख्या नियंत्रण किया जा सकता है. इस मौके पर अमित कुमार सिंह, शिल्पी कुमारी, पुरुषोत्तम कुमार साह, योगेंद्र राय, अफताब आलम, वंदना कुमारी प्रमुख रूप से उपस्थित थी. चुनाव में चला धन बल का प्रयोग सीवान. पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के प्रेस प्रवक्ता व राजद नेता सुरेंद्र पांडेय ने कहा कि विप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी द्वारा धन बल का प्रयोग किया गया है. अपने प्रत्याशी को जिताने में भाजपा के दो सांसद व छह विधायक पूरे जोर से लगे थे. तब भी प्रथम वरीयता में भाजपा प्रत्याशी की जीत नहीं हो पायी. सीवान की स्वाभिमानी जनता महागंठबंधन के साथ थी. परंतु भाजपा के छल प्रपंच के आगे कुछ नहीं चली. पंचायत प्रतिनिधियों को दी बधाई सीवान. विप चुनाव में उम्मीदवार रहे नंद जी चौधरी ने चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जीत व हार सामान्य प्रक्रिया है. मतदाताओं का हमे जो सहयोग मिला उसके लिए मैं आभारी रहूंगा. त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों को लेकर मेरा संघर्ष जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें