डीएम ने दिया अभ्यर्थियों का नियोजन रद्द करने का निर्देश संवाददाता, सीवानजिले के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वैसे कार्यरत शिक्षक, जिन्होंने जम्मू कश्मीर विश्वविद्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त कर शिक्षक की नौकरी प्राप्त की है, वे शीघ्र ही बरखास्त होंगे. इस संबंध में जिला स्थापना कार्यालय ने एक पत्र जिला पदाधिकारी के आदेश पर सभी विद्यालयों को सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. बक्सर जिला निवासी शैलेश कुमार द्विवेदी ने एक आवेदन डीएम को देकर कहा था कि जीरादेई प्रखंड के छोटका मांझा गांव निवासी राजन कुमार सिंह व पचरुखी प्र्रखंड के उखई पूरब पट्टी निवासी वीरेंद्र कुमार सिंह का प्रशिक्षण प्राप्त डिग्री जम्मू कश्मीर विश्व विद्यालय की है. जम्मू कश्मीर विश्व विद्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त डिग्री धारी अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र नहीं देना है,जबकि जिला पर्षद नियोजन इकाई सीवान द्वारा उक्त अभ्यर्थियों को नियोजन कर नियुक्ति पत्र दे दिया गया. प्राप्त आवेदन के आधार पर जांच के बाद जिला पदाधिकारी ने अपने पत्रांक 1563/सी दिनांक 17 जून, 2015 को जारी अपने आदेश में जम्मू कश्मीर विश्व विद्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों का नियोजन रद्द करने का निर्देश दिया है. नियोजित शिक्षक राजन कुमार सिंह, जिसका नियोजन जिला पर्षद नियोजन इकाई द्वारा किया गया था, जीरादेई प्रखंड के धज्जू सिंह उच्च विद्यालय भरथुई गढ़ में व वीरेंद्र कुमार सिंह गोरेयाकोठीप्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मझवलिया में कार्यरत हैं. वहीं जिला पदाधिकारी ने डीपीओ स्थापना व डीइओ को निर्देश दिया है कि जिले के सभी उच्च विद्यालयों में नियोजित ऐसे शिक्षकों को पता करें, जिन्होंने जम्मू कश्मीर विश्वविद्यालय से प्रशिक्षण की डिग्री प्राप्त की है.
BREAKING NEWS
जम्मू कश्मीर विवि से प्रशिक्षण प्राप्त डिग्रीधारी होंगे बरखास्त
डीएम ने दिया अभ्यर्थियों का नियोजन रद्द करने का निर्देश संवाददाता, सीवानजिले के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वैसे कार्यरत शिक्षक, जिन्होंने जम्मू कश्मीर विश्वविद्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त कर शिक्षक की नौकरी प्राप्त की है, वे शीघ्र ही बरखास्त होंगे. इस संबंध में जिला स्थापना कार्यालय ने एक पत्र जिला पदाधिकारी के आदेश पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement