13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे के बाद भी दोहरे हत्याकांड में नहीं दर्ज हुई प्राथमिकी

ग्रामीणों ने गुरुवार की शाम कर दी दोनों युवकों की पीट-पीट कर हत्यामृतकों के परिजनों ने समाचार संप्रेषण तक नहीं दिया आवेदनमटिहानी. थाना क्षेत्र के रामदीरी पंचायत दो के रामनगर निवासी रामाकांत सिंह के 20 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार व राजेश सिंह के 22 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार को ग्रामीणों ने छेड़खानी के आरोप में […]

ग्रामीणों ने गुरुवार की शाम कर दी दोनों युवकों की पीट-पीट कर हत्यामृतकों के परिजनों ने समाचार संप्रेषण तक नहीं दिया आवेदनमटिहानी. थाना क्षेत्र के रामदीरी पंचायत दो के रामनगर निवासी रामाकांत सिंह के 20 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार व राजेश सिंह के 22 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार को ग्रामीणों ने छेड़खानी के आरोप में गुरुवार की शाम पीट-पीट कर हत्या के 24 घंटे के बाद भी पुलिस ने एफआइआर दर्ज नहीं किया है. इस दोहरे हत्याकांड के बाद गांव में दहशत व तनाव का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त दोनों युवक विगत 10 दिनों से राह चलती युवतियों के साथ छेड़खानी करता था. कई बार लोगों ने हिदायत भी दी. इसके बावजूद दोनों अपनी हरकत से बाज नहीं आया. इसी बीच गुरुवार को उच्च विद्यालय, रामदीरी में छुट्टी होने के बाद घर जा रही एक छात्रा के साथ दोनों ने छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया, तो लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. देखते-ही-देखते आक्रोशित लोगों ने करीब चार बजे शाम दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया और पीट-पीट कर मौत की नींद सुला दी. इधर गांव में तनाव को बढ़ते देख एसपी मनोज कुमार के निर्देश पर स्थानीय थाने की पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है. शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए मटिहानी थानाध्यक्ष सुनील कुमार स्वयं मॉनीटरिंग कर रहे हैं. वहीं पल-पल की जानकारी एसपी भी ले रहे हैं. मृतकों के परिजन की ओर से आवेदन नहीं मिला है. आवेदन का इंतजार हो रहा है. पुलिस का कहना है कि किसी भी लोगों को कानून को हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. घटना हुई है, तो एफआइआर दर्ज होना ही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें