जिक्र है कि उनके घर की खिड़की का ग्रिल उखाड़ कर चोर अंदर घुसा. चार-पांच सूटकेस लेकर फरार हो गया. बगल के मैदान में चोरों ने एक-एक सूटकेस को खंगाला और उसमें रखी सोने की अंगूठी, रोल-गोल्ड नेकलेस सेट व कीमती साड़ी आदि अन्य सामान की चोरी कर भाग गया. सुबह में परिजन उठे तो खिड़की का ग्रिल उखड़ा पाया. खोजबीन के क्रम में बगल के मैदान में सभी सूटकेस फेंका देखा. उसके अंदर का सामान भी वहीं बिखरा था. तुरंत गृहस्वामी ने थाने को सूचित किया. सूचना मिलते ही नगर पुलिस की टीम घटनास्थल का जायजा लेने पहुंची. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 687/15 भादवि की धारा 457, 380 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
BREAKING NEWS
अधिवक्ता के घर से हजारों की चोरी
देवघर: नगर थानांतर्गत बमबम बाबा कॉलोनी निवासी हाइकोर्ट अधिवक्ता सर्वेश नारायण सिंह के घर से चोरों ने सोने की अंगूठी सहित कीमती साड़ी व अन्य सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में अधिवक्ता सिंह द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिक्र है कि उनके घर की खिड़की का […]
देवघर: नगर थानांतर्गत बमबम बाबा कॉलोनी निवासी हाइकोर्ट अधिवक्ता सर्वेश नारायण सिंह के घर से चोरों ने सोने की अंगूठी सहित कीमती साड़ी व अन्य सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में अधिवक्ता सिंह द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement