चास : चास थाना क्षेत्र के मुसलिम मुहल्ला तुलसी बांध रोड स्थित एक सर्फ फैक्टरी में बिजली का करंट लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों व परिजनों ने फैक्टरी के समक्ष प्रदर्शन किया.
इस दौरान लोग मृतक के आश्रित को मुआवजा सहित अन्य सुविधा देने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही चास थाना प्रभारी एनके सिंह, चास एसडीपीओ मनीष टोप्पो व चास बीडीओ बिजेंद्र कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामला को शांत कराया. इसके बाद फैक्टरी मालिक व मृतक के आश्रितों के बीच वार्ता शुरू हो पायी. समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों के बीच वार्ता चल रही थी.
क्या है मामला : स्वामी विवेकानंद पथ निवासी राजू बाउरी (24) को करंट लगने के बाद दूसरे मजदूर ने मृतक के नजदीकी राजेश बाउरी को सूचना दी कि राजू को करंट लग गया है, उसे चास के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. परिजन अस्पताल पहुंच गये, लेकिन राजू के बारे में कुछ पता नहीं चला. इसके बाद लोग फैक्टरी पहुंचे. शव को फैक्टरी के कमरे में ही रखने की बात सुन कर लोग आक्रोशित हो गये. मुआवजा सहित अन्य सुविधा की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे.