Advertisement
इवीएम से निकलेगी फोटोयुक्त परची
डुमरा : मतदान के बाद कभी-कभी वोटरों द्वारा इवीएम मशीन में गड़बड़ी होने की बातें कहीं जाती है. इस शिकायत को दूर करने के लिए चुनाव आयोग ने आगामी विधानसभा चुनाव में अजमाया जायेगा. इसके लिए आयोग ने जिले के आठ में से एक सीतामढ़ी विधान सभा का चयन किया है. आसन्न विस चुनाव में […]
डुमरा : मतदान के बाद कभी-कभी वोटरों द्वारा इवीएम मशीन में गड़बड़ी होने की बातें कहीं जाती है. इस शिकायत को दूर करने के लिए चुनाव आयोग ने आगामी विधानसभा चुनाव में अजमाया जायेगा. इसके लिए आयोग ने जिले के आठ में से एक सीतामढ़ी विधान सभा का चयन किया है. आसन्न विस चुनाव में सीतामढ़ी क्षेत्र के बूथों पर मतदान की प्रक्रिया कुछ अलग दिखेगी.
इवीएम के साथ टैग रहेगी मशीन
विस चुनाव में वोटरों की विश्वसनीयता को सुनिश्चित करने के लिए वीवी पैेट (वोटर वैरिफिएवल पेपर ऑडिट ट्रेल) मशीन को इवीएम के साथ जोड़ा जायेगा. कोई वोटर जैसे ही बटन दबायेगा, उक्त मशीन से एक परची निकलेगी और एक बॉक्स में गिर जायेगी. यानी वोटर सिर्फ इतना देख पायेंगे कि वे किस प्रत्याशी को वोट दिये हैं. और किस चुनाव चिह्न् पर बटन दबाये हैं. साथ ही वोटर का फोटो भी अंकित रहेगा.
सात सेकेंड तक रुकेगी परची
परची मशीन से निकलते ही सात सेकेंड तक रुकी रहेगी. ताकि वोटर परची पर लिखी बातों को पढ़कर संतुष्ट हो सके. बताया गया है कि यह सुविधा सीतामढ़ी विस क्षेत्र के सभी 244 बूथों पर उपलब्ध रहेगी.
चुनावी गतिविधियां तेज
विस चुनाव को ले गतिविधि तेज हो गयी है. जिला प्रशासन द्वारा महाराष्ट्र के नागपुर से इवीएम मशीन मंगवाई गयी है. मोतिहारी से भी इवीएम आना है. 10-12 अगस्त तक चुनाव आयोग द्वारा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. इसमें शामिल होने के लिए डीएम डॉ. प्रतिमा ने अवर निर्वाचन पदाधिकारी प्रेम प्रकाश को नामित किया है. 22 जुलाई को मुजफ्फरपुर में प्रमंडलीय आयुक्त बैठक करेंगे. उक्त बैठक में जिले के सभी बीडीओ व निर्वाचन से जुड़े अधिकारी शामिल होंगे.
सूची से हटेंगे 15,500 के नाम
जिले में 1127849 पुरुष एवं 994404 महिला वोटर है. बताया गया है कि जिले में 49086 वोटरों का नाम जोड़ा जाना है तो 15500 वोटरों को नाम हटेगा. रीगा विस क्षेत्र में 147284 पुरुष व 128543 महिला वोटर है. इसी तरह बथनाहा में 141805 व 128352, परिहार में 145874 व 131688, सुरसंड में 147779 व 132170, बाजपट्टी में 148955 व 130825, सीतामढ़ी में 138349 व 119108, रुन्नीसैदपुर में 134401 व 116379 एवं बेलसंड विस क्षेत्र में 123402 पुरुष व 107339 महिला वोटर है.
थर्ड जेंडर के 64 वोटर
जिले में थर्ड जेंडर के 64 वोटर है,जिसमें सबसे अधिक रीगा विस क्षेत्र में 16 है. बथनाहा विस क्षेत्र में 10, परिहार में 13, सुरसंड में 4, बाजपट्टी व रुन्नीसैदपुर में 5-5, सीतामढ़ी में 9 व बेलसंड विस क्षेत्र में दो वोटर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement