रक्सौल : भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पनटोका पोस्ट के एसएसबी जवानों ने सोमवार की दोपहर शहर के परेउवा ढाला के समीप छापेमारी कर एक बाइक सहित दो लोगों को एक देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
इसकी पुष्टि करते हुए एसएसबी के सहायक सेनानायक सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शहर के परेउवा ढाला के समीप छापेमारी की गयी.
इस दौरान देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. श्री गुप्ता ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों की पहचान हिंगरा गांव निवासी रंजीत तिवारी व मठिया जिरात गांव निवासी मंगल पांडेय के रूप में की गयी है. उक्त अपराधी के पास से बीना नंबर की न्यू सुपर स्पलेंडर बाइक भी बरामद की गयी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद अग्रेतर कार्रवाई के लिए उन्हें रक्सौल पुलिस को सौप दिया जायेगा. उक्त छापेमारी दल में सब इंस्पेक्टर सतेन्द्र सिंह, रंजीत तानवार, पवन कुमार, उत्तम राय सहित कई जवान शामिल थे.
ततवा को अनुसूचित जाति में किया गया शामिल
मोतिहारी. बिहार में ततवा समाज को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक व शैक्षणिक रूप से पिछड़े ततवा को अनुसूचित श्रेणी में मिलाकर पिछड़ेपन से मुक्ति का द्वार खोल दी है.
इस स्वार्णिम कार्य के प्रति आभार प्रकट करने वालों में ताती महासभा के जिलाध्यक्ष डा संजय कुमार सुमन, विकास कुमार, शिक्षक राम सूरत दास, अरूण कुमार दास, विनोद कांत, राम बिहारी दास, जगदीश दास, कृष्ण दास, रामजी दास, राम रूप दास, समोधा देवी, प्रतिमा कश्यप, सुनीता कुमारी, मुन्नी आदि उपस्थित थे.