पटना: 12वीं की छात्रा उस वक्त हैरान रह गयी, जब उसके नाम से बनाये गये फेसबुक एकाउंट से उसकी जुड़वां बहन को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा गया. दोनों ने जब आपस में बात की, तो पता चला कि फेसबुक एकाउंट किसी फेक आइडी से बनाया गया है. इससे छात्रा की मुश्किल बढ़ गयी है. इतना ही नहीं, उस एकाउंट को लगातार अपडेट भी किया जा रहा है और प्रोफाइल में उसका पासपोर्ट साइज का फोटो भी अपलोड कर दिया गया है. दोनों बहनों ने इस संबंध में एसएसपी ऑफिस में आवेदन दी है.
छात्रा की सहेलियों से लड़की बन जालसाज कर रहा चैटिंग
बताया जाता है कि फुलवारीशरीफ की उक्त छात्रा का फेसबुक एकाउंट बनानेवाला दानिश अपनी पहचान छुपा तथा लड़की बन कर कुछ अन्य लड़कियों से चैटिंग कर रहा है. खास बात यह है कि जिस छात्रा के नाम पर एकाउंट बनाया गया है, उसकी सहेलियों से भी चैटिंग की जा रही है. छात्रा ने पुलिस को बताया कि प्रोफाइल में जो भी जानकारी दी गयी है, वह सही है. उसमें नाम, पता व डेट ऑफ बर्थ भी सही है. समझ में नहीं आ रहा है कि कौन है जो इतना करीब से जानता है और ऐसी हरकत कर रहा है. इस मामले को लेकर छात्रा काफी परेशान है तथा उसे बदनामी का डर है.
पीड़िता की मां के मोबाइल पर जालसाज का एसएमएस आया
सूत्रों के अनुसार फुलवारी शरीफ की रहनेवाली दोनों जुड़वां बहनें सोमवार को एसएसपी कार्यालय आवेदन देने आयी थी. छात्रा ने बताया कि उसे कुछ लोगों से तीन जुलाई को पता चला कि उसके नाम से फेसबुक एकाउंट बनाया गया है. उसने इसकी जानकारी अपनी जुड़वां बहन को भी दी थी.
तीन दिन बाद छह जुलाई को उसी एकाउंट से उसकी बहन को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा गया. दोनों ने घरवालों को इसकी जानकारी दी.
इस संबंध में छात्रा का कहना है कि उसी दिन उसकी अम्मी के मोबाइल पर एसएमएस आया था. एसएमएस में उसने अपना नाम दानिश बताया है.
और यह भी लिखा है कि अरविंद
नाम के लड़के के कहने पर वह यह सब कर रहा है. छात्रा के पिता कनाडा में रहते हैं. दोनों ने पुलिस कार्यालय में आवेदन देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है.