सासाराम (ग्रामीण): सदर अस्पताल स्थित टेली मेडिसिन केंद्र में अगले हफ्ते तक कई अत्याधुनिक मशीनें लगायी जायेंगी. स्वास्थ्य विभाग ने सदर अस्पताल को मशीनों की आपूर्ति कर दी है. केवल खानापूर्ति शेष रह गया है इसके बाद मशीनों को मरीजों की जांच में प्रयोग किया जाने लगेगा. गौरतलब है कि इन मशीनों के लग जाने से मरीजों को अब बेहतर इलाज या थाइरॉइड जांच के लिए अन्य अस्पतालों व बाहर नहीं पड़ेगा. पहले इस तरह की जांच के लिए मरीजों को बनारस, पटना या डेहरी जाना पड़ता था. इसके लिए पहले 700 रुपये जांच फीस निर्धारित किये गये थे.
जांच के बाद रिपोर्ट आने में करीब एक सप्ताह से 15 दिनों का समय लग जाता था. लेकिन, शीघ्र ही अस्पताल में यह सेवा शुरू हो जायेगी. इससे रुपये के साथ-साथ समय की भी बचत होगी. यही नहीं मरीज सदर अस्पताल में बैठे-बैठे देश के नामचीन डॉक्टरों से नि:शुल्क परामर्श भी ले सकेंगे.
कौन-कौन सी जांच की मिलेगी सुविधा
थाइरॉइड की टी थ्री, टी फोर, टीएसएच इसके अलावा मलेरिया, डिपथेरिया, ब्लड, यूरीन व शुगर सहित कई जांच अब आसानी से हो सकेगी. नयी मशीनों को टेली मेडिसिन दफ्तर में स्थापित किया जायेगा. इन जांचों के लिए मामूली शुल्क लिया जायेगा, जो राज्य स्वास्थ्य समिति को भेजा जायेगा. 22 जुलाई से हर हाल में जांच को शुरू कर दिया जायेगा. ऑपरेटर के आने के बाद मशीन को टेली मेडिसिन केंद्र के कमरा नंबर 12 में स्थापित किया जायेगा. हालांकि इन मशीनों से जांच के लिए कितने रुपये शुल्क लिये जायेंगे, अभी प्रबंधन ने तय नहीं किया गया.