14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने प्राचार्य को बनाया बंधक

केआर कॉलेज परिसर में उग्र छात्रों ने घंटों किया उपद्रव गोपालगंज : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालय कमला राय कॉलेज में सोमवार को नामांकन से वंचित स्नातक के छात्रों ने जम कर उत्पात मचाया. सैकड़ों छात्रों ने कॉलेज परिसर में जम कर हंगामा किया. छात्रों ने प्राचार्य को उनके कक्ष में तालाबंदी कर बंधक बना […]

केआर कॉलेज परिसर में उग्र छात्रों ने घंटों किया उपद्रव
गोपालगंज : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालय कमला राय कॉलेज में सोमवार को नामांकन से वंचित स्नातक के छात्रों ने जम कर उत्पात मचाया. सैकड़ों छात्रों ने कॉलेज परिसर में जम कर हंगामा किया. छात्रों ने प्राचार्य को उनके कक्ष में तालाबंदी कर बंधक बना लिया.
उपद्रवी छात्रों ने कॉलेज के टेबल और कुरसियों की तोड़फोड़ की. इस दौरान कॉलेज परिसर में घंटों अफरातफरी मची रही. नामांकन कराने आये छात्रों का काम नहीं हो सका.
घटना की सूचना पाकर नगर थाना इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह पुलिस बल के साथ कॉलेज परिसर में पहुंचे. पुलिस को भी छात्रों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. आंदोलन कर रहे छात्रों में नामांकन से वंचित छात्राएं भी शामिल थीं. छात्रों का आरोप था कि स्नातक प्रथम खंड में विश्वविद्यालय की ओर से नामांकन लिया जा रहा है. कॉलेज में नामांकन करानेवाले छात्रों की संख्या अधिक है, जबकि विश्वविद्यालय की ओर से सीटें काफी कम मिली हैं.
ऐसे में हजारों की संख्या में छात्र उच्च शिक्षा से वंचित हो जायेंगे. स्नातक में सीटें बढ़ाने की मांग छात्र कर रहे थे. इस मौके पर छात्र नेता सचिन सिंह, राज कुमार, अमित कुमार, आशिका कुमारी, अंजलि कुमारी, रिकी कुमारी, पूजा कुमारी सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल थे.
महम्मदपुर से आये विकलांग छात्र को नहीं मिला नामांकन
गोपालगंज : स्नातक में नामांकन कराने के लिए महम्मदपुर से आये दोनों पैर से विकलांग छात्र सुरेंद्र प्रसाद को कमला राय महाविद्यालय में दाखिला नहीं मिला. सुरेंद्र 55 किलोमीटर की दूरी तय कर कॉलेज पहुंचा था, इस उम्मीद में कि शायद उसे नामांकन मिल जायेगा.
लेकिन, मेरिट लिस्ट में नाम नहीं होने के कारण कॉलेज से बाहर कर दिया गया. आर्ट्स विषय पॉल्टिकल साइंस में नामांकन कराना था. सोमवार को छात्रों के आंदोलन के कारण उसकी मुलाकात प्राचार्य से भी नहीं हो सकी, ताकि वह नामांकन के लिए गुहार लगा सके.छात्र हित में काम करनेवाले संगठन भी सुरेंद्र को दाखिला दिलाने में मदद नहीं की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें