12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमएलसी की गाड़ी से स्कूल वैन टकराया, 12 छात्र घायल

गोपालगंज : भाजपा के एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय की गाड़ी से सीबीएसइ स्कूल का वैन टकरा गया. इस हादसे में सवार एक दर्जन बच्चे जख्मी हो गये. बच्चों को लेकर तत्काल एमएलसी अपने वाहन से सदर अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर ने एक-एक बच्चे का इलाज कर उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी. इसके बाद एमएलसी […]

गोपालगंज : भाजपा के एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय की गाड़ी से सीबीएसइ स्कूल का वैन टकरा गया. इस हादसे में सवार एक दर्जन बच्चे जख्मी हो गये. बच्चों को लेकर तत्काल एमएलसी अपने वाहन से सदर अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर ने एक-एक बच्चे का इलाज कर उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी. इसके बाद एमएलसी अस्पताल से घर लौटे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार की सुबह आदित्य नारायण पांडेय पटना के लिए निकले थे.
सुबह 7.30 बजे जैसे ही हजियापुर चौक पर पहुंचे कि मानिकपुर की तरफ जा रहे स्कूल वैन की टक्कर हो गयी. महज संयोग था कि विधान पार्षद की गाड़ी तेज नहीं थी. तत्काल घायल छात्र रिया कुमारी, अवधेश कुमार, आदित्य कुमार, आकांक्षा पांडेय, उत्कर्ष पांडेय, लक्ष्मी पांडेय, रवींद्र कुमार समेत 12 बच्चे जख्मी हो गये. उधर, स्कूल की बस टकराने की खबर पूरे शहर में फैल गयी.
सीबीएसइ स्कूल में पढ़नेवाले बच्चों के परिजन दौड़ते हुए सदर अस्पताल पहुंचे, जहां बच्चों को देख उन्होंने राहत की सांस ली. घटना की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर बच्चों के इलाज आदि में जुट गये.
गोपालगंज : पुलिस शहर में चल रहे निजी स्कूलों को नोटिस जारी करेगी. नोटिस के जरिये वाहनचालकों की कुंडली तैयार करने में पुलिस जुट गयी है. सीबीएसइ स्कूल के वैन टकराने के बाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है.
सोमवार को स्कूल वैन की टक्कर में घायल छात्रों को देखने के बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस इंस्पेक्टर से कहा कि अनट्रेंड चालकों द्वारा स्कूल वाहन को चलवाया जा रहा है. इसके कारण इस तरह की दुर्घटना हो रही है.
आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने निजी स्कूलों पर शिकंजा कसते हुए वाहनों के डिटेल, नंबर, फिटनेस प्रमाणपत्र, चालक के ड्राइवरी लाइसेंस तथा मोबाइल नंबर मांगा जायेगा. अगर निजी स्कूल वाहनों तथा उनके चालक की जानकारी नहीं देते हैं, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें