12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को मक्का व दलहन देगा साथ

गोपालगंज जिले में 90 फीसदी रोपनी बाकी, 20 फीसदी नहीं गिरा बिचड़ा गोपालगंज : छह दिनों से मॉनसून किसानों पर मेहरबान है. हर रोज बारिश हो रही है. बारिश शुरू होते ही जहां कुछ किसानों ने खेतों में बिचड़ा गिराना शुरू किया है, वहीं कुछ किसानों ने धनरोपनी भी शुरू कर दी है. अभी 80 […]

गोपालगंज जिले में 90 फीसदी रोपनी बाकी, 20 फीसदी नहीं गिरा बिचड़ा
गोपालगंज : छह दिनों से मॉनसून किसानों पर मेहरबान है. हर रोज बारिश हो रही है. बारिश शुरू होते ही जहां कुछ किसानों ने खेतों में बिचड़ा गिराना शुरू किया है, वहीं कुछ किसानों ने धनरोपनी भी शुरू कर दी है. अभी 80 फीसदी ही बिचड़े गिरे हैं और 10 फीसदी रोपनी हुई है. इधर, मौसम वैज्ञानिक की मानें, तो एक बार फिर किसानों को पानी के लिए इंतजार करना पड़ेगा.
यदि जुलाई तक ऐसा ही रहा, तो किसानों को मक्का और दलहनी फसलों पर ही ध्यान देना होगा. कृषि विभाग ने 21.5 हजार हेक्टेयर भूमि में मक्का और दलहनी फसलों का लक्ष्य रखा है, जिसमें सूर्यमुखी और तील की खेती नगण्य है.
विभाग आकस्मिक फसल योजना की तैयारी में : कृषि विभाग आकस्मिक फसल योजना की तैयारी में है. यदि जुलाई के अंत तक धनरोपनी व बारिश बहुत ही कम हुई, तो विभाग मक्का और दलहन की खेती करायेगा. फिलहाल सारी तैयारी कर विभाग भी लक्ष्य पाने के लिए खेती पर उम्मीद लगाये बैठा है.
गोपालगंज : आपका धान का बिचड़ा जल गया है, तो चिंता न करें, अनुदान पर पुन: हाइब्रीड धान का बीज मिल जायेगा. कृषि विभाग ने बीज वितरण की घोषणा की है. भीषण गरमी और बारिश नहीं होने के कारण 40 फीसदी किसान धान का बिचड़ा गिराने को विवश हैं. ऐसे में जिला कृषि विभाग एक बार फिर हाइब्रीड धान बीज का वितरण प्रारंभ किया है. प्रति किलो पर सौ रुपये अनुदान किसानों के खाते में जायेगा.
लेट बेराइटी बीज ही गिराएं
विभाग ने कहा है कि बाजार में हाइब्रीड बीज की कई किस्में उपलब्ध हैं, लेकिन इस समय बिचड़ा गिराने के लिए लेट बेराइटी किस्म ही फायदेमंद हैं. इसके लिए निर्धारित दुकानों पर 4-एस-312, पीएचडी-71, 27 पी 63, जेके 401, डीआरआर, एस टू तथा धान्या 775 किस्म सवोत्तम हैं, जो सौ से एक सौ दस दिनों में तैयार हो जायेगा. पूर्व निर्धारित हाइब्रीड बीज बेचने में कृषि विभाग विफल रहा. लक्ष्य का महज 42 फीसदी बीज ही विभाग बेच पाया. इसका मुख्य कारण बीज की महंगाई और अनुदान राशि का नकद भुगतान नहीं होना बताया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें