औरंगाबाद (ग्रामीण): सीतयोग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, औरंगाबाद द्वारा सोमवार को अरवल जिला मुख्यालय के संस्कृति भवन में स्पॉट एडमिशन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के सचिव ई राजेश कुमार सिंह ने किया. इस दौरान अरवल जिले के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
नामांकन प्रभारी ने कहा कि स्पॉट एडमिशन का अगला कार्यक्रम 16 जुलाई को प्रभात भवन, देव में आयोजित किया जायेगा. स्पॉट एडमिशन के दौरान छात्रओं ने सीतयोग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हो रहे विभिन्न संकायों की पढ़ाई से संबंधित जानकारी ली. सचिव राजेश कुमार सिंह ने कहा कि सीतयोग ही एक ऐसा संस्थान है जहां बिहार ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों के भी गरीब छात्र-छात्राएं यहां शिक्षा ग्रहण के लिए आते हैं.
सभी छात्राओं को संस्थान के द्वारा परिपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराये जाते हैं. उन्होंने कहा कि सीतयोग इंजीनियरिंग कॉलेज आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना से सबंद्धता प्राप्त है तथा एआइसीटीइ से अनुमोदित है. संस्थान विगत चार वर्ष पहले खोला गया था, लेकिन आज यहां छात्र-छात्रएं लगातार टॉप कर रहे हैं. यहां बीटेक, बीबीए, बीसीए की भी पढ़ाई के साथ-साथ गेट की भी तैयारी आइआइटी मुंबई से डायरेक्ट करायी जाती है. इस संस्थान में रिमोट सेंटर, रिसर्च एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट, साइंस क्लब आदि की व्यवस्था है. नामांकन प्रभारी स्नेहा सिंह ने कहा कि स्पॉट एडमिशन में 50 प्रतिशत छूट दिया जा रहा है. एससी, एसटी छात्रों के लिए फ्री एडमिशन के साथ-साथ बैंक से लोन दिलाने के लिए भी संस्थान कटिबद्ध है. इस कॉलेज के छात्रों का 95 प्रतिशत तक प्लेसमेंट रहा है. इस मौके पर उपेंद्र कुमार, प्रो सरस्वती चंद्र, राजीव कुमार, शिवनाथ उपस्थित थे.