– पैसे का बंटवारा सही ढंग से नहीं होने पर कन्हैया गिरोह दो ग्रुप में बंटा- जान बचाने के चक्कर में कन्हैया ने सतन गिरोह से हाथ मिलाया संवाददाता भागलपुर : घंटाघर के बिहार ग्रामीण बैंक शाखा में हुए डकैती में लूटे गये 49 लाख रुपये का बंटवारा सही ढंग से नहीं होने के कारण मास्टर माइंड रहा कन्हैया यादव और उसके सहयोगियों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. लूट के पैसे का बंटवारा बराबर -बराबर नहीं होने पर कन्हैया गिरोह में दो ग्रुप में बंट गया है. हालात यह कि कन्हैया यादव ने अपनी जान बचाने के चक्कर में दूसरे गिरोह से हाथ मिला लिया. सूचना है कि उसने सतन यादव गिरोह से सांठगांठ कर ली है. जानकारी के अनुसार बैंक से लूटी गयी राशि में दस व 20 रुपये के नोट उसने अपने सहयोगियों को हिस्सा के तौर पर दिया. 50 से लेकर 75 हजार रुपये तक ही हिस्सा दिया. मोटी रकम लगभग 40 लाख रुपये अपने पास रखा है. इसे लेकर कन्हैया गिरोह में विद्रोह हो गया है. विद्रोह करने वाले सहयोगियों ने कन्हैया को जान से मारने तक की धमकी दी है. इस बात का खुलासा पकड़े गये रूपेश यादव ने भी पुलिस के समक्ष किया है. रूपेश ने पुलिस को बताया कि बैंक डकैती में लूटी गयी राशि में थोड़ा -थोड़ा खुदरा नोट देकर कन्हैया यादव ने अपने पास 40 लाख रुपये रखा है. सहयोगियों को बराबर की हिस्सेदारी देने से इनकार कर रहा है. कन्हैया यादव जब बंगाल व दूसरे राज्य में छिपा था, उस दौरान कुछ सहयोगी भी उसके साथ थे. पैसे के बंटवारा को लेकर झगड़ा शुरू हो गया था.
लूट के पैसे को लेकर कन्हैया व उसके साथी के बीच हुआ झगड़ा
– पैसे का बंटवारा सही ढंग से नहीं होने पर कन्हैया गिरोह दो ग्रुप में बंटा- जान बचाने के चक्कर में कन्हैया ने सतन गिरोह से हाथ मिलाया संवाददाता भागलपुर : घंटाघर के बिहार ग्रामीण बैंक शाखा में हुए डकैती में लूटे गये 49 लाख रुपये का बंटवारा सही ढंग से नहीं होने के कारण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement