डुबोनी बालू घाट के मुंशी कार्यालय के पास की घटनामामले में तीन नामजदएक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेलक्षेत्र में भय का माहौलप्रतिनिधि, अमरपुर (बांका) जैठौर बालू घाट पर दो लोगों की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि रविवार की रात बेलगाम अपराधियों ने एक बार फिर डुबोनी बालू घाट के मुंशी कार्यालय के पास हवाई फायरिंग कर दी. इससे क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त हो गया. धमकी देकर चले गयेथाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत के डुबौनी बालू घाट के मुंशी के द्वारा राजपुर पैक्स गोदाम पर रविवार की रात चलान काटने का काम किया जा रहा था. इसी दौरान मोटरसाइकिल से तीन हमलावरों ने हवाई फायरिंग कर दी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राकेश कुमार, पिता सहेंद्र यादव ग्राम कालूचक, थाना गोपालपुर, जिला भागलपुर ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि वर्तमान में वे महादेव इनक्लेव प्राइवेट लिमिटेड में डुबौनी बालू घाट पर मुंशी के पद पर कार्यरत हैं. रविवार की रात राजपुर पैक्स गोदाम पर जगतपुर गांव के पंकज सिंह, रंजन यादव, विनोद यादव के सामने रात के नो बजे राजपुर गांव के बंटी सिंह, सूरज सिंह, रोहित झा मोटरसाइकिल से आये और कहा कि जो हाल जैठौर घाट पर हुआ है वही हाल इस घाट पर होगा. इतना कह कर सभी लोग चले गये. फिर लौटे और की फायरिंगकुछ देर बाद पुन: तीनों व्यक्ति पैदल आये और कहा कि अभी तक तुम लोगों ने चलान काटना बंद नहीं किया है. इतना बोलते ही बंटी सिंह ने देसी कट्टा निकाल कर हवा में फायरिंग कर दी और धमकी देते हुए अपने गांव की और चला गया. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बंटी सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
BREAKING NEWS
बालू घाट पर फिर चली गोली
डुबोनी बालू घाट के मुंशी कार्यालय के पास की घटनामामले में तीन नामजदएक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेलक्षेत्र में भय का माहौलप्रतिनिधि, अमरपुर (बांका) जैठौर बालू घाट पर दो लोगों की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि रविवार की रात बेलगाम अपराधियों ने एक बार फिर डुबोनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement