9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रईद को ले एसएसपी ने की बैठक, दिये कई निर्देश

फोटो 23परिचय. कमतौल थाना पर बैठक करते एसएसपी एके सत्यार्थी कमतौल: गांव बार, पंचायत बार शांति समिति का गठन कर उनके साथ समयझ्रसमयपर बैठक कर पुलिसझ्रपब्लिक संबध को बेहतर बनायें़ सफल थानेदार की पकड़ क्षेत्राधीन सभी गांव में होती है़ इससे क्षेत्र में घटित होने वाली घटनाओं के बारे में सही जानकारी मिल पाती है़ […]

फोटो 23परिचय. कमतौल थाना पर बैठक करते एसएसपी एके सत्यार्थी कमतौल: गांव बार, पंचायत बार शांति समिति का गठन कर उनके साथ समयझ्रसमयपर बैठक कर पुलिसझ्रपब्लिक संबध को बेहतर बनायें़ सफल थानेदार की पकड़ क्षेत्राधीन सभी गांव में होती है़ इससे क्षेत्र में घटित होने वाली घटनाओं के बारे में सही जानकारी मिल पाती है़ समस्यों को सुलझाने में मदद मिलती है़ सोमवार को एसएसपी एके सत्यार्थी ने कमतौल थाना परिसर में ये बात कही़ उन्होंने कहा कि बदलते समय के अनुरूप पुलिस को भी अपना कर्तव्य का निर्वाह करना चाहिए़ पुलिस को हमेशा आलोचना के बीच कार्य करना होता है़ इसलिए पुलिस और पब्लिक के बीच एक अच्छा परिवेश बने, इसी प्रक्रिया को बनाने का प्रयास हो रहा है़ इससे पहले एसएसपी ने ईद पर्व को लेकर कमतौल सर्किल के इंस्पेक्टर सहित सभी छह थानाध्यक्षों के साथ बैठक की़ इसमें नयी शांति समिति का गठन कर बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया़ वहीं शांति समिति में प्रत्येक गांव से अच्छी छवि वाले पांच से छह व्यक्तियों को शामिल करने को कहा़ उन्होंने कहा कि शांति समिति में सिर्फ जनप्रतिनिधि ही नहीं साफझ्रसुथरे छवि वाले सामजिक लोगों को भी शामिल किया जा सकता है़ एसएसपी ने अपनेझ्रअपने क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों के बारे में पुख्ता जानकारी जुटाने सहित अपराधियों पर कड़ी नजर रखे जाने का निर्देश दिया़ इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर रमेश दूबे, कमतौल के थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, जाले के हरिशंकर मिश्र, सिंहवाड़ा के राकेश कुमार सिंह, सिमरी के दिनेश पासवान, केवटी के हरेन्द्र कुमार, रैयाम के राम नारायण पासवान उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें