प्रतिनिधि, बड़बिललोहड़ा हत्याकांड में पूरे परिवार का हत्यारा गुरा मुंडा का सगा बड़ा भाई तांबा मुंडा निकला. मामले को सुलझाने में शामिल चार थाना प्रभारियों संग क्योंझर एसपी तथा बड़बिल एसडीपीओ ने हत्याकांड के 12 घंटे के अंदर मामले को सुलझाने का दावा करते हुए हत्या के मुख्य आरोपी और मृत गुरा मुंडा के बड़े भाई तांबा मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस तांबा से हत्याकांड में शामिल और लोगों के विषय में पूछताछ कर रही है. पूरी घटना पर क्योंझर एसपी कविता जलान ने मामले पर प्रभात खबर को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हत्याकांड में बचे मृत गुरा मुंडा के बड़ो बेटे ने बयान दिया कि कुछ लोगों के साथ रविवार मध्यरात्रि उसके बड़े पिताजी तांबा घर में घुस आये और सोते हुए सभी पर धारदार हथियार (कुल्हाड़ी) से हमला कर दिया. हमला तब तक किया गया जब तक सब मौत की नींद में सो नहीं गये. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे.नींद में ही मौत की नींद सो गये बच्चेखेलने-कूदने और स्कूल की थकावट से चूर गुरा के चार बच्चे जब गहरी नींद में थे, तभी वे मौत की नींद में सो गये. मृत गुरा के मृत चार बच्चों में दो बेटी और दो बेटे थे. जिनमें सबसे कम उम्र की नमिता 3 वर्ष की थी. बाकी में सुनील मुंडा (13), कुशनाथ मुंडा (10) तथा सोमबारी मुंडा 12 वर्ष थी. उन्हें तो मरने के बाद भी ये पता नहीं होगा कि उनकी हत्या उनके सगे बड़े पिताजी ने की. अगर उनमें से किसी की भी हमले के वक्त आंख खुली होगी तो उसे कुछ समझ नहीं आया होगा कि उनके बड़े पिता उन्हें क्यूं काट रहे हैं. इनसानियत रिश्तों को शर्मशार करने वाले मुख्य आरोपी तांबा को जरा भी एहसास नहीं कि उसने क्या किया.
Advertisement
बड़ा भाई निकला हत्यारा, हत्या आरोपी मृत गुरा का बड़ा भाई तांबा मुंडा गिरफ्तार
प्रतिनिधि, बड़बिललोहड़ा हत्याकांड में पूरे परिवार का हत्यारा गुरा मुंडा का सगा बड़ा भाई तांबा मुंडा निकला. मामले को सुलझाने में शामिल चार थाना प्रभारियों संग क्योंझर एसपी तथा बड़बिल एसडीपीओ ने हत्याकांड के 12 घंटे के अंदर मामले को सुलझाने का दावा करते हुए हत्या के मुख्य आरोपी और मृत गुरा मुंडा के बड़े […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement