22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेयजलापूर्ति कम, पानी भरने के लिए मारामारी

प्रतिनिधि, कहलगांव विगत पांच दिनों से ठप जलापूर्ति के बाद कहलगांव नगर क्षेत्र में सोमवार को मीठे पानी के नलों से पानी तो निकला पर बहुत कम. इससे कतार में लगे लोगों के बीच वाद-विवाद होने लगा. नलों के पानी में धार बहुत कम थी, जिस कारण कतार में लगे लोगों की झल्लाहट आगे वालों […]

प्रतिनिधि, कहलगांव विगत पांच दिनों से ठप जलापूर्ति के बाद कहलगांव नगर क्षेत्र में सोमवार को मीठे पानी के नलों से पानी तो निकला पर बहुत कम. इससे कतार में लगे लोगों के बीच वाद-विवाद होने लगा. नलों के पानी में धार बहुत कम थी, जिस कारण कतार में लगे लोगों की झल्लाहट आगे वालों को झेलनी पड़ी. पांच दिनों से बंद थी जलापूर्तिकहलगांव नगर को पानी सप्लाई के लिए दो जगह से पानी लेकर पहाड़ी स्थित टंकी में जमा किया जाता है. एक काली घाट से और दूसरा कुलकुलिया से. विगत पांच दिनों से कुलकुलिया पंप का खराब ट्रांसफॉर्मर रविवार को शाम ठीक हो पाया, जबकि काली घाट में गंगा का जल स्तर ऊपर आने से जलापूर्ति बंद है. आज सिर्फ कुलकुलिया से ही जलापूर्ति की गयी, जिस कारण बहुत कम जलापूर्ति हो पायी. बढ़ेगा जल स्तर, तो बढ़ेगी जलापूर्तिनगर पीएचइडी विभाग के जेई अखिलेश कुमार ने बताया कि फिलहाल काली घाट में गंगा के जल स्तर में वृद्धि होने से वहां की मशीन से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. जल स्तर बढ़ने से ऊपर के प्लेटफॉर्म पर मशीन रख कर जलापूर्ति की जायेगी, तभी नगरवासियों को पर्याप्त पानी मिल पायेगा. फिलहाल पूरी बिजली रहने पर कुलकुलिया पंप से सुबह-शाम मिला कर कुल तीन लाख गैलन पानी की आपूर्ति हो सकती है जबकि आवश्यकता आठ लाख गैलन से अधिक की है. इस कारण शहरवासी को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता. लोग पानी भरने के लिए आपस में झगड़ा करने लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें