पटना: जेल में बंद जदयू विधायक अनंत सिंह पर सात साल पहले एक व्यक्ति की हत्या के मामले में आज आरोपपत्र दाखिल किया गया. मोकामा से विधायक सिंह के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भरत सिंह की अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया गया.
कोतवाली पुलिस ने विधायक के लैंडलाइन टेलीफोन के कॉल डिटेल रिकॉर्ड :सीडीआर: के आधार पर हत्या में उनका नाम आठवें आरोपी के तौर पर दर्ज किया है. इस बातचीत में सिंह ने कथित तौर पर शार्प शूटर भोला सिंह से बात की थी.
भोला सिंह हत्या में कथित तौर पर शामिल था और मृतक के भतीजे राजा परीक्षित द्वारा बताये गये आरोपियों में सातवां था. हत्या के मामले में कोतवाली थाने में दर्ज प्राथमिकी में राजा मुख्य शिकायती है और मुख्य गवाह है.
चार हमलावरों ने आठ जनवरी, 2008 को यहां बोरिंग रोड पर सिंचाई विभाग के दफ्तर में संजय सिंह नामक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जदयू विधायक सिंह को बिहटा के एक बिल्डर के अपहरण समेत अनेक मामलों के सिलसिले में बेउर केंद्रीय जेल में रखा गया है.