19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्तौल के बल पर बाइक लूटी

— ढेंग रजिस्ट्री ऑफिस जा रहा था दवा व्यवसायी सलीम– होंडा एचएफ बाइक पर सवार थे तीन सशस्त्र अपराधीसीतामढ़ी/मेजरगंज. थाना क्षेत्र के भोकराहा एवं रतनपुर गांव के बीच सोमवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने एक दवा व्यवसायी से पिस्तौल के बल पर बाइक लूट ली. घटना को अंजाम देने के बाद होंडा एचएफ बाइक पर सवार […]

— ढेंग रजिस्ट्री ऑफिस जा रहा था दवा व्यवसायी सलीम– होंडा एचएफ बाइक पर सवार थे तीन सशस्त्र अपराधीसीतामढ़ी/मेजरगंज. थाना क्षेत्र के भोकराहा एवं रतनपुर गांव के बीच सोमवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने एक दवा व्यवसायी से पिस्तौल के बल पर बाइक लूट ली. घटना को अंजाम देने के बाद होंडा एचएफ बाइक पर सवार तीनों अपराधी पिस्तौल लहराते हुए पश्चिम दिशा की ओर निकल भागे. इस बाबत पीडि़त सलीम अख्तर ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. बहेड़ा (मेजरगंज) गांव निवासी सलीम अख्तर की मेजरगंज बाजार में दवा की दुकान है. जानकारी के अनुसार, सलीम बाइक (बीआर 06एएम 7872) से ढेंग रजिस्ट्री ऑफिस के लिए निकला था. भोकराहा से रतनपुर जानेवाली सड़क पर जैसे ही पाकड़ पेड़ समीप पहुंचा, होंडा बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर बाइक रोक दिया. एक अपराधी पिस्तौल निकाल कर व्यावसायी के कनपट्टी में सटा कर बोला कि जल्दी गाड़ी हवाले करो, नहीं तो गोली मार देंगे. व्यवसायी ने गाड़ी हवाले कर दिया, जिसके बाद एक अन्य अपराधी उक्त बाइक लेकर भाग गया. तीनों अपराधियों की उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच बतायी जा रही है. बाइक लूट की इस घटना से मेजरगंज थाने की पुलिस के लिए सवाल खड़ा कर दिया है. गौरतलब है कि अपराधियों ने इससे पहले भी इस जगह पर घटना को अंजाम दे चुके हैं. जबकि सुप्पी सहायक थाने की दूरी महज डेढ़ से दो किलोमीटर है. लूट की इतनी बड़ी घटना के बाद भी पुलिस घटनास्थल का जायजा लेना उचित नहीं समझा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें