19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घनानंद को सुमन को हराया, गौरव बने सचिव

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि कर्मचारी संघ चुनाव में युवाओं का बोलबाला रहा. छह शीर्ष पदों में से पांच पर नये चेहरे काबिज हुए. सबसे बड़ा उलटफेर अध्यक्ष पद के चुनाव में देखने को मिला. जीत की हैट्रिक लगाने मैदान में उतरे घनानंद मिश्र को उनकी ही कमेटी में कोषाध्यक्ष रहे सुमन कुमार मिश्र ने […]

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि कर्मचारी संघ चुनाव में युवाओं का बोलबाला रहा. छह शीर्ष पदों में से पांच पर नये चेहरे काबिज हुए. सबसे बड़ा उलटफेर अध्यक्ष पद के चुनाव में देखने को मिला.
जीत की हैट्रिक लगाने मैदान में उतरे घनानंद मिश्र को उनकी ही कमेटी में कोषाध्यक्ष रहे सुमन कुमार मिश्र ने 29 मतों से पराजित किया. सुमन मिश्र को जहां 129 मत मिले, वहीं घनानंद 100 मत ही हासिल कर सके. रविवार को हुए चुनाव की देर शाम परिणाम घोषित कर दिया गया.
चुनाव में सबकी नजर सचिव पद को लेकर थी. इसमें पहली बार मैदान में उतरे गौरव ने राघवेंद्र कुमार को एकतरफा मुकाबले में 146 मतों से पराजित किया. गौरव को जहां 200 मत मिले, वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी राघवेंद्र कुमार को 54 व कुंदन कुमार को 49 मत मिले. पिछली कमेटी के जिस एक सदस्य ने अपनी सीट बचाने में सफलता पायी, वे हैं रंजन कुमार. उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में उन्होंने सुरेश राय को 41 मतों से पराजित किया. रंजन कुमार को 146 व सुरेश राय को 105 मत मिले. पिछली कमेटी में संयुक्त सचिव रहे संजीव कुमार सिंह इस बार कोषाध्यक्ष चुने गये हैं.
उन्होंने इस पद के लिए हुए मुकाबले में दीपेंद्र भारद्वाज (75) को 98 मतों से पराजित किया. संजीव को कुल 173 मत पड़े. वहीं राम कुमार पहली बार संयुक्त सचिव चुने गये. पिछली बार वे नजदीकी मुकाबले में हार गये थे. प्रतिकुलपति के निजी सचिव गंगा प्रसाद ने सहायक सचिव पद का चुनाव जीता.
पद विजयी व निकटतम प्रत्याशी को मिले कुल मत
अध्यक्ष : सुमन कुमार मिश्र- 129, घनानंद मिश्र- 100
उपाध्यक्ष : रंजन कुमार- 146, सुरेश राय- 105
सचिव : गौरव- 200, राघवेंद्र कुमार- 54
कोषाध्यक्ष : संजीव कुमार सिंह- 173, दीपेंद्र भारद्वाज- 75
संयुक्त सचिव : राम कुमार- 186, प्रियरंजन राज- 160
सहायक सचिव : गंगा प्रसाद- 116, आनंद वर्धन- 78

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें