17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मंत्री एजाजुल हक पर प्राथमिकी दर्ज

सरकार के इशारे पर एसएसपी कर रहे काम : एजाजुल हक पटना : पूर्व मंत्री एजाजुल हक पर अप्राकृतिक यौनाचार के प्रयास की प्राथमिकी शास्त्रीनगर थाने में दर्ज हो गयी है. जेल में बंद राघवेंद्र की लिखित शिकायत के आधार पर शास्त्रीनगर पुलिस ने यह कार्रवाई की. राघवेंद्र पूर्व मंत्री एजाजुल हक पर चाकू से […]

सरकार के इशारे पर एसएसपी कर रहे काम : एजाजुल हक
पटना : पूर्व मंत्री एजाजुल हक पर अप्राकृतिक यौनाचार के प्रयास की प्राथमिकी शास्त्रीनगर थाने में दर्ज हो गयी है. जेल में बंद राघवेंद्र की लिखित शिकायत के आधार पर शास्त्रीनगर पुलिस ने यह कार्रवाई की. राघवेंद्र पूर्व मंत्री एजाजुल हक पर चाकू से हमला कर घायल करने व उनकी स्कॉर्पियो व लाइसेंसी पिस्टल लेकर भागने के मामले में फिलहाल बेऊर जेल में बंद है. उसने जेल के अंदर से ही लिखित शिकायत शास्त्री नगर थाने को 11 जुलाई को भेजी थी और फिर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी.
पूर्व मंत्री के खिलाफ आइपीसी की धारा 377/511 के तहत मामला दर्ज किया गया है. राघवेंद्र ने अपनी लिखित शिकायत में यह बताया है कि पूर्व मंत्री एजाजुल हक ने उनके साथ जबरन अप्राकृतिक यौनाचार करने क प्रयास किया था और उसने अपने आप को बचाने के दौरान यह घटना घटी थी. सचिवालय डीएसपी डॉ मो शिबली नोमानी ने पूर्व मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि की और बताया कि राघवेंद्र की शिकायत जेल के माध्यम से आयी थी. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज करने के बाद लगाये गये आरोप की जांच की जा रही है.
डीआइजी व एसएसपी से मिले थे राघवेंद्र के पिता
राघवेंद्र की गिरफ्तारी और उसके दिये गये बयान के बाद उसके पिता लाल बाबू सिंह पूर्व मंत्री पर कार्रवाई की मांग को लेकर डीआइजी शालीन व एसएसपी विकास वैभव से मिले थे. इस पर पुलिस अधिकारियों ने उन्हें जानकारी दी थी कि अनुसंधान चल रहा है और उनकी जो भी शिकायत है, उस पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
तीन जुलाई की रात हुई थी घटना
तीन जुलाई की रात शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के आशियाना-दीघा मार्ग पर मौजूद रॉयल कोर्ट अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 301 में पूर्व मंत्री एजाजुल हक पर चाकू से उनके ही कर्मचारी राघवेंद्र ने हमला किया गया था. इसमें एजाजुल हक गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इसके बाद राघवेंद्र उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी व लाइसेंसी पिस्टल लेकर फरार हो गया था. लेकिन चार घंटे के अंदर ही राघवेंद्र को आरा के बड़हरा इलाके से पकड़ लिया गया था. स्कॉर्पियो व लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद कर ली गयी थी. इधर पुलिस के समक्ष राघवेंद्र ने यह बयान देकर सभी को चौंका दिया था कि पूर्व मंत्री ने उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार का प्रयास किया था. हालांकि पूर्व मंत्री ने इन आरोपों से साफ इनकार किया था.
सरकार के इशारे पर एसएसपी कर रहे काम : एजाजुल हक
समरस समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री एजाजुल हक ने सरकार पर आरोप लगाया कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार के इशारे पर पटना के एसएसपी काम कर रहे हैं. मुझ पर हुए जानलेवा हमला के बाद जो अंगरक्षक दिया गया, उसे वापस बुला लिया गया.
पूर्व मंत्री एजाजुल हक ने कहा कि सरकार मेरी हत्या की साजिश रच रही है. उसके इशारे पर पटना के एसएसपी काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अंगरक्षक के लिए सीएम के साथ डीजीपी को भी आवेदन दिया था,लेकिन अंगरक्षक मुहैया नहीं कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें