Advertisement
शहीद किशन का हुआ अंतिम संस्कार
अंतिम यात्रा में उमड़ी हजारों की भीड़, मातमी धुन बजा कर दी गयी श्रद्धांजलि रांची/जमशेदपुर : बारामूला की लीपा घाटी पोस्ट पर गुरुवार को पाकिस्तानी फायरिंग में शहीद बीएसएफ जवान किशन कुमार दुबे के पार्थिव शरीर का रविवार को बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले हजारों […]
अंतिम यात्रा में उमड़ी हजारों की भीड़, मातमी धुन बजा कर दी गयी श्रद्धांजलि
रांची/जमशेदपुर : बारामूला की लीपा घाटी पोस्ट पर गुरुवार को पाकिस्तानी फायरिंग में शहीद बीएसएफ जवान किशन कुमार दुबे के पार्थिव शरीर का रविवार को बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
इससे पहले हजारों लोगों की उपस्थिति में जिला पुलिस की ओर से कीताडीह दुर्गापूजा मैदान और पार्वती घाट पर मातमी धुन बजा कर शहीद को श्रद्धांजलि दी गयी. पार्वती घाट पर 21 राउंड फायरिंग की सलामी के बाद बड़े भाई कन्हैया दुबे ने शहीद को मुखाग्नि दी. इससे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शहीद किशन के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
इसके बाद वे उनके घर गये, जहां उनकी मां, भाभी व बहन से मुलाकात कर सरकार की ओर से दो लाख रुपये की आर्थिक मदद की. वहीं परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा के आधार पर नौकरी प्रदान करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि किशन की शहादत को जमशेदपुर ही नहीं, पूरा देश सलाम करता है. सांसद विद्युत वरण महतो ने अपनी सैलरी अकाउंट से एक लाख रुपये शहीद किशन के पिता धर्मराज दुबे को प्रदान करने की घोषणा की. अंतिम यात्रा में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं समेत सामाजिक संगठन के लोग, पूर्व सैनिक, पुलिस अधिकारी व स्थानीय लोग शामिल हुए.
इससे पहले रविवार सुबह करीब 8.30 बजे टीएमएच के शीत शव गृह से शहीद किशन का पार्थिव शरीर कीताडीह त्रिमूर्ति चौक स्थित आवास पर लाया गया. पार्थिव शरीर के घर पहुंचते ही उसकी मां जगमाया देवी, भाभी खुशबू देवी, बहन लक्ष्मी कुमारी समेत पास-पड़ोस की महिलाएं बिलखने लगीं. इससे वहां का माहौल और अधिक गमगीन हो गया. इसके बाद घर के सदस्यों ने शहीद का अंतिम दर्शन किया, फिर पार्थिव शरीर को कीताडीह दुर्गापूजा मैदान ले जाया गया.
यहां आम लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. यहां श्रद्धांजलि देनेवालों की लंबी कतार लगी हुई थी. भीड़ में शामिल लोग भारत माता की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा.किशन तेरा नाम रहेगा के नारे लगा रहे थे. शहीद को श्रद्धांजलि देने के क्रम में कीताडीह से लेकर स्टेशन चौक तक की सभी दुकानें बंद रहीं. अंतिम यात्रा में भारी भीड़ साथ चल रही थी, जिस मार्ग से होकर यात्रा निकली, लोग साथ हो लिये. पार्वती घाट जाने के क्रम में जगह-जगह लोगों ने रोक कर पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किये और श्रद्धांजलि दी.
किशन के परिवार के एक सदस्य को दी जायेगी नौकरी: रघुवर दास
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कीताडीह दुर्गापूजा मैदान में जाकर शहीद किशन कुमार दुबे के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किये. इसके बाद त्रिमूर्ति चौक स्थित शहीद के घर गये, जहां उनकी मां जगमाया देवी, भाभी खुशबू देवी, छोटी बहन लक्ष्मी कुमारी समेत अन्य सदस्यों से मुलाकात की तथा हर संभव सहयोग का वादा किया. श्री दास ने किशन की मां को सांत्वना देते हुए कहा कि हम किशन की शहादत को सलाम करते हैं.
किशन पर पूरे प्रदेश को ही नहीं, बल्कि देश को नाज है. पूरे प्रदेश की संवेदना शहीद परिवार के साथ है. उन्होंने कहा की शहीद परिवार को तत्काल दो लाख रुपये दिये जायेंगे. बीएसएफ यदि उनके परिवार के किसी सदस्य को नौकरी नहीं देता है, तो राज्य सरकार अनुकंपा के आधार पर नौकरी प्रदान करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement