शराब के नशे में ट्रेन में करने लगे थे मारपीट, गिर गये नीचे रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र के कडरू रेलवे लाइन के पास लोहरदगा ट्रेन से दो युवक रविवार को गिर गये. घटना रविवार की शाम करीब पांच बजे की है. ट्रेन से नीचे गिरने से घायल एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दूसरा युवक मो इम्तियाज गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही डोरंडा पुलिस वहां पहुंची. मृत युवक की शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने स्थानीय लोगों को बुलाया, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. वहीं घायल को रिम्स में भरती कराया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ट्रेन में शराब के नशे में थे और गेट के किनारे खड़े थे. दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और मारपीट करने लगे. इसी दौरान दोनों ट्रेन से नीचे गिर गये. पुलिस के अनुसार घायल युवक कडरू का रहनेवाला और वह पेशे से रिक्शा चालक है. उसने नरकोपी में रहनेवाली एक युवती से प्रेम विवाह किया है. विवाह के बाद वह अपनी मां को छोड़ पत्नी के साथ नरकोपी में रहता है. घटना की सूचना मिलते बेटे को देखने पहुंची रिम्स पुलिस के अनुसार मो इम्तियाज अपनी मां की देखरेख नहीं करता था. लेकिन जब अपने बेटे के घायल होने की जानकारी मां को मिली, तब वह उसे देखने अस्पताल पहुंची और उसे अपने गले से लगा लिया. उसे घायल अवस्था में देख वह रोने लगी.
लोहरदगा ट्रेन से गिरने से एक युवक की मौत, दूसरा घायल
शराब के नशे में ट्रेन में करने लगे थे मारपीट, गिर गये नीचे रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र के कडरू रेलवे लाइन के पास लोहरदगा ट्रेन से दो युवक रविवार को गिर गये. घटना रविवार की शाम करीब पांच बजे की है. ट्रेन से नीचे गिरने से घायल एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement