12 गुम 9 में , प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित अतिथि.जारी. प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मवि जारी में रविवार को जारी, डुमरी, चैनपुर, रायडीह प्रखंड के रसोइया व संयोजिकाओं का प्रशिक्षण हुआ. 14 जुलाई को जिले के सभी प्रखंड में धरना प्रदर्शन के माध्यम से 30 सूत्री ज्ञापन बीडीओ व बीइइओ को सौंपने के संबंध में प्रशिक्षण हुआ. मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अजीत प्रजापति ने कहा कि सभी रसोइया-संयोजिका को एकत्रित व संगठित होना होगा. संगठन को मजबूत को मजबूत बना कर हम अपने हक व अधिकार की प्राप्ति कर सकते हैं. तभी हम 30 सूत्री मांगों को रख सकंेगे. विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव रामानुज सिंह ने कहा कि 14 जुलाई को राज्य के हर प्रखंड के बीडीओ व बीइइओ को व 30 जुलाई को हर जिले के डीसी को 30 सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने के लिए विशेष तैयारी के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. धरना में सभी संयोजिका व रसोइया अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपने कार्यक्रम को सफल बनाये. मौके पर प्रेमनाथ विश्वकर्मा, देवकी देवी, रिझाइन देवी, बनेश्वर मल्लाह, कमला देवी, प्रभा एक्का, झालो कोरवाइन, भूतनी कोरवाइन, प्रमिना किंडो, मलिता उरांव सहित सैकड़ों की संख्या में रसोइया व संयोजिका शामिल थे.
: धरना को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षण
12 गुम 9 में , प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित अतिथि.जारी. प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मवि जारी में रविवार को जारी, डुमरी, चैनपुर, रायडीह प्रखंड के रसोइया व संयोजिकाओं का प्रशिक्षण हुआ. 14 जुलाई को जिले के सभी प्रखंड में धरना प्रदर्शन के माध्यम से 30 सूत्री ज्ञापन बीडीओ व बीइइओ को सौंपने के संबंध में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement