तसवीर आइएमए हॉल में सेमिनार- गुटखा खाने से मुंह का कैंसर, शुरुआती दौर में आने पर हो सकता है कंट्रोलवरीय संवाददाताभागलपुर : अगर बार-बार मसालेदार भोजन व गरम खाद्य पदार्थ खाने से मुंह में छाला पड़े और जलन हो तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें. शनिवार को आइएमए हॉल में आयोजित सेमिनार में मुंह एवं जबड़े के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ सनातन कुमार ने बताया कि गुटखा खाने से इस तरह की बीमारी होती है. उन्होंने बताया कि अगर 20 मिलीमीटर से ज्यादा मुंह खुले तो दवा से कंट्रोल किया जा सकता है पर कम रहा तो ऑपरेशन ही उपाय है. ऐसे लोगों में कैंसर होने की आशंका अधिक रहती है. गुटखा खाने से मुंह के जबड़ों में जकड़न आती है. नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पम्मी राय ने बताया कि अप्लोप्लास्टी से आंखों के छोटे-बड़े साइज को ठीक किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि अगर किसी का बचपन से आंख खराब है तो उसकी आंख ठीक किया जा सकता है एवं आंखों में ट्यूमर हो तो वह भी ठीक हो सकता है. लेकिन इसके लिए समय पर चिकित्सक के पास जांच कराने की जरूरत है. कई बार आंखों के पलक कमजोर हो जाते हैं और आगे चल कर परेशानी होती है. यह खानदानी, तनाव व अचानक वजन कम करने से भी होता है. इस मौके पर आइएमए अध्यक्ष डॉ एससी झा, सचिव डॉ प्रतिभा सिंह, डॉ संजय सिंह, डॉ शंभु शंकर सिंह, डॉ संजय शर्मा, डॉ एसपी सिंह, डॉ शैलेंद्र सिंह, डॉ बिहारी लाल, डॉ केके सिन्हा, डॉ वसुंधरा लाल आदि मौजूद थे.
मुंह में छाले व जलन हो तो चिकित्सक से करें संपर्क
तसवीर आइएमए हॉल में सेमिनार- गुटखा खाने से मुंह का कैंसर, शुरुआती दौर में आने पर हो सकता है कंट्रोलवरीय संवाददाताभागलपुर : अगर बार-बार मसालेदार भोजन व गरम खाद्य पदार्थ खाने से मुंह में छाला पड़े और जलन हो तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें. शनिवार को आइएमए हॉल में आयोजित सेमिनार में मुंह एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement