परेशानीफोटो-11 डालपीएच-11कैप्सन-क्षतिग्रस्त सडकप्रतिनिधि:बेतलाकुटमू मोड से सरईडीह पोखरी होते बेतला तक जाने वाली सडक बदहाल है. कुटमू मोड से सरईडीह तक की सडक तो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. जगह-जगह पर गडढे बन गये हैं. बडका पुल के समीप जल-जमाव होने से स्थिति नारकीय हो गयी है. इस मार्ग से प्रतिदिन करीब 100 वाहन गुजरते हैं. कई लोग पैदल भी आते-जाते हैं. सडक निर्माण नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. विधायक हरेकृष्ण सिंह ने अपनी पहली पाली में ही उक्त सडक के निर्माण कराने की घोषणा की थी, लेकिन निर्माण नहीं कराया गया. विधायक की दूसरी पाली शुरू हो गयी है, इस बार भी विधायक के द्वारा आश्वासन दिया गया कि सडक का निर्माण कराया जायेगा, लेकिन अब तक सडक का निर्माण शुरू नहीं हुआ. इस कारण स्थिति बिगड गयी है. बरसात में स्थिति भयावह बन गयी है. सडक निर्माण नहीं होने से कु टमू,सरईडीह,पोखरी के ग्रामीणों में विधायक के प्रति रोष है. उनका कहना है कि जब सडक नहीं बनाना था तो आखिर आश्वासन ही क्यों दिया था.
BREAKING NEWS
विधायक के आश्वासन के बाद भी नहीं हुआ सडक निर्माण
परेशानीफोटो-11 डालपीएच-11कैप्सन-क्षतिग्रस्त सडकप्रतिनिधि:बेतलाकुटमू मोड से सरईडीह पोखरी होते बेतला तक जाने वाली सडक बदहाल है. कुटमू मोड से सरईडीह तक की सडक तो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. जगह-जगह पर गडढे बन गये हैं. बडका पुल के समीप जल-जमाव होने से स्थिति नारकीय हो गयी है. इस मार्ग से प्रतिदिन करीब 100 वाहन गुजरते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement