9वें दिन भी नहीं खुला अस्पताल का ताला बेनीपुर बहेड़ा पीएचसी का शनिवार को 9वें दिन भी ताला नहीं खुल सका. मरीज इलाज के लिए भटकते रहे. लोग अब स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रति अंगूली उठाने लगे हैं कि सामान्य से जुड़ी इस समस्या का निदान करने के बजाय वे मूकदर्शक क्यों बने हुए हैं. कहने के लिए बेनीपुर में दो-दो अस्पताल हैं पर चिकित्सक के अभाव में दोनों बेकार पड़े हैं. ज्ञात हो कि विगत 3 जुलाई को स्थानीय लोगों द्वारा एक चिकित्सक की पिटाई के बाद जहां पीएचसी में कार्यरत पूर्व से चिकित्सक नामजद आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार पर डटे हैं. वहीं स्वास्थ्य सचिव के आदेश के आलोक में अनुमंडल अस्पताल में प्रतिनियुक्त चिकित्सक एवं कर्मी को मूल अस्पताल में चले जाने से अब वे अस्पताल भी बंद के कगार पर हैं. तो ऐसे में बेनीपुर के लोग इलाज को कहा जायेंगे. मजे की बात तो यह है कि विभाग उच्चाधिकारी के आदेश के आलोक में पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जितेंद्र नारायण अनुमंडल अस्पताल में योगदान कर लिये हैं तो सीएस द्वारा पीएचसी प्रभारी के लिए नियुक्त नये चिकित्सक डॉ अमरनाथ झा उक्त पत्र जारी होते ही चिकित्सकीय अवकाश पर चले गये हैं. तो अब शायद पीएचसी का कोई मालिक नहीं रहा. इधर जहां चिकित्सक सब नामजद की गिरफ्तारी के मांग पर अड़े हुए हैं. वहीं बहेड़ा पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपा रही है. इस संबंध में पूछने पर एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि चुनाव कार्य के कारण कोई निर्णय नहीं हो सका. आज चिकित्सको ंसे बात करता हूं. वैसे इसकी जानकारी जिलाधिकारी को भी दिया जा चुका है.
BREAKING NEWS
जनप्रतिनिधि के खिलाफ गहराने लगा आक्रोश
9वें दिन भी नहीं खुला अस्पताल का ताला बेनीपुर बहेड़ा पीएचसी का शनिवार को 9वें दिन भी ताला नहीं खुल सका. मरीज इलाज के लिए भटकते रहे. लोग अब स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रति अंगूली उठाने लगे हैं कि सामान्य से जुड़ी इस समस्या का निदान करने के बजाय वे मूकदर्शक क्यों बने हुए हैं. कहने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement