वरीय संवाददाता, रांचीझारखंड के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में सत्र 2015 में दाखिले को लेकर 14 जुलाई से काउंसलिंग होगी. यह जिलावार करायी जायेगी. काउंसलिंग झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद कार्यालय में ली जायेगी. सफल अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग शुल्क समेत सभी प्रमाण पत्र लाना जरूरी किया गया है. साक्षात्कार जिला संयुक्त मेधा सूची के अनुरूप लिया जायेगा. पर्षद की ओर से 25 जून को आइटीआइ प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था. पलामू जिले के लिए काउंसलिंग 14 जुलाई से 16 जुलाई तक ली जायेगी. 14 से 17 और 20 जुलाई को धनबाद जिले के सफल कैंडीडेट्स का साक्षात्कार लिया जायेगा. राजधानी रांची में अवस्थित आइटीआइ संस्थान में दाखिले के लिए काउंसलिंग 23, 24, 27, 28 और 29 जुलाई को ली जायेगी. कोडरमा जिले के आइटीआइ के लिए 16 जुलाई को साक्षात्कार लिया जायेगा. साहेबगंज और सरायकेला जिले के लिए 17 जुलाई को काउंसलिंग होगी. गोड्डा, रामगढ़, सिमडेगा, लातेहार जिले के लिए 20 जुलाई को सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जायेगा. 21 जुलाई को देवघर के सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी. 22 जुलाई को गढ़वा, पाकुड़, देवघर जिले की काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. 23 और 24 जुलाई को दुमका, गिरिडीह जिले के लिए साक्षात्कार लिया जायेगा. हजारीबाग जिले के सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 27 से 29 जुलाई तक होगा. पश्चिमी सिंहभूम के लिए 30 और 31 जुलाई को साक्षात्कार लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
14 जुलाई से जिलावार होगी आइटीआइ में दाखिले की काउंसलिंग
वरीय संवाददाता, रांचीझारखंड के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में सत्र 2015 में दाखिले को लेकर 14 जुलाई से काउंसलिंग होगी. यह जिलावार करायी जायेगी. काउंसलिंग झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद कार्यालय में ली जायेगी. सफल अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग शुल्क समेत सभी प्रमाण पत्र लाना जरूरी किया गया है. साक्षात्कार जिला संयुक्त मेधा सूची […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement