11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरखास्त रोजगार सेवकों ने भेजा सामूहिक इस्तीफा

फोटो संख्या : 6 समस्तीपुर. मुद्दे व मांग को लेकर बिहार सरकार और पंचायत रोजगार सेवकों के बीच गतिरोध बना हुआ है. सरकार के निर्देश पर विभागीय आला अधिकारी जहां हड़ताल पर चल रहे पंचायत रोजगार सेवकों को बरखास्त कर कार्रवाई का चाबुक चला रही है तो अडि़यल रवैये की लीक पर चल रहे रोजगार […]

फोटो संख्या : 6 समस्तीपुर. मुद्दे व मांग को लेकर बिहार सरकार और पंचायत रोजगार सेवकों के बीच गतिरोध बना हुआ है. सरकार के निर्देश पर विभागीय आला अधिकारी जहां हड़ताल पर चल रहे पंचायत रोजगार सेवकों को बरखास्त कर कार्रवाई का चाबुक चला रही है तो अडि़यल रवैये की लीक पर चल रहे रोजगार सेवक इससे हटने क ी बजाय अपने पद से इस्तीफा देकर वापस सरकार के पाले में गेंद पहुंचाते हुये उसे दबाव में डालने की कोशिश में जुटे है. बिहार राज्य पंचायत रोजगार सेवक संघ की जिला शाखा से जुड़े रोजगार सेवकों ने शनिवार को आपात बैठक की. कर्मचारी महासंघ स्थल पर हुई इस बैठक की अध्यक्षता संजीव कुमार झा ने की. इसमें सामूहिक त्याग पत्र देने का निर्णय लेते हुये रोजगार सेवक त्याग पत्र के साथ डीडीसी कार्यालय पहुंच गये. हालांकि मौके पर डीडीसी तो नहीं मिले, जिसके कारण त्याग पत्र उनके हाथों में नहीं सौंपा गया. लेकिन, रोजगार सेवक संघ बताता है कि इस्तीफे की प्रति कार्यालय को दे दी गयी है. साथ ही अपनी मांगों को लेकर एकता बनाये रखने का संकल्प लेने की जानकारी देते हुए कहा है कि सरकार को हर हाल में मांगे माननी होगी. अन्यथा यह आंदोलन लंबा खिंचता रहेगा. मौके पर दीपक कुमार, राजेश्वर प्रसाद, केशव कुमार, अभिषेक कुमार, रुपेश कुमार, समीर कुमार, अशोक कुमार, अर्जुन कुमार, चंदन कुमार, राजेश दयाल पासवान, सितांशु, सिकंदर कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें