बीडीओ की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक हुईप्रतिनिधि, नगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को प्रखंड के सभी बीएलओ की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीडीओ श्री यादव ने राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन सह प्रमाणीकरण कार्यक्रम के तहत सभी मतदाताओं का आधार संख्या, मोबाइल नंबर, इ मेल लेने का कार्य हर हाल में 18 जुलाई तक पूरा कर उक्त तिथि को अपराह्न दो बजे तक प्रखंड कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि उक्त कार्य को पूरा करने के लिए बीएलओ मतदाताओं के घर-घर जागर उनका आधार व मोबाइल प्राप्त करेंगे. उन्होंने कहा कि बीएलओ अपने रजिस्टर में मतदाता द्वारा आधार संख्या नहीं दिये जाने पर मतदाता के मृत होने, मतदाता के पलायन या मतदाता के घर पर नहीं रहने का स्पष्ट उल्लेख करेंगे तथा 18 जुलाई को समेकित प्रपत्र प्रखंड कार्यालय में जमा करेंगे. उन्होंने कहा कि 12 जुलाई को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप आयोजित कर मतदाताओं से नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 6, नाम हटाने के लिए प्रपत्र 7 व शुद्धीकरण के लिए प्रपत्र 8 भी प्राप्त करेंगे. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिन लाभुकों का नाम खाद्य सुरक्षा योजना की सूची में नहीं है. वैसे व्यक्ति जिनका ग्राम सभा में नाम जोड़ने के लिए अनुमोदित कर दिया गया है. उनकी सूची पंचायत सेवक व रोजगार सेवक से प्राप्त कर उनसे आवेदन के साथ घोषणा पत्र हर हाल में 14 जुलाई तक प्राप्त करने का निर्देश दिया. बैठक में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी गजनफर अली खान, ग्राम पंचायत पर्यवेक्षक नंदलाल पाठक, सुनील तिवारी, कामाख्या नारायण पाठक सहित सभी बीएलओ उपस्थित थे.
ओके….18 तक पूरा करें कार्य : बीडीओ
बीडीओ की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक हुईप्रतिनिधि, नगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को प्रखंड के सभी बीएलओ की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीडीओ श्री यादव ने राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन सह प्रमाणीकरण कार्यक्रम के तहत सभी मतदाताओं का आधार संख्या, मोबाइल नंबर, इ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement